नाम/aadhar number से aadhaar card कैसे download करे : आज के इस आर्टिकल में हम किसी भी व्यक्ति के नाम (naam) से उसके आधार नंबर (aadhar number) को कैसे निकालते हैं या फिर आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप आज हम सिखाने वाले है। aadhar number से aadhar card कैसे download करे नाम (name) से आधार नंबर (aadhaar number) कैसे निकले सबसे पहले हम किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके आधार नंबर को कैसे निकालते हैं इसके बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट यानी uidai.gov.in पर विजिट करें। लैंग्वेज को सेलेक्ट करें। Get Aadhaar वाले ऑप्शन में जाकर Retrive EID/aadhar number पर क्लिक करे। यहां पर अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और कैप्चा कोड जिस व्यक्ति का भी आधार नंबर या आधार कार्ड डाउनलोड करना है उसका नाम इंटर करे और आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर को इंटर करे उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को इंटर करे इसके बाद सेंड...