Gmail account में recovery phon को कैसे change करे - ldkalink

Gmail account me recovery  phon change kaise karen: आज के इस आर्टिकल पर हम जाने के की Gmail account में recovery  phon को कैसे change करते हैं। 

Gmail account में, हमारे द्वारा recovery phone में यदि पहले से जो मोबाइल नंबर एड है इसकी जगह यदि हमें दूसरा कोई मोबाइल नंबर बदलना (चेंज) करना हो तो, इसके लिए complete process क्या होता है जानने के लिए इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें। 

आज हम Gmail account में recovery phon number को अपने mobile से ही कैसे change कर सकते है जानने वाले है।  

Gmail account me recovery  phon change kaise karen
Gmail account recovery  phon change

Gmail account में recovery phon को कैसे change करें 


यदि आपके मोबाइल पर एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट बना हुआ है तो पहले उस जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसके रिकवरी फोन नंबर को आप चेंज करना चाहते हैं: 

  • सबसे पहले, अपने फोन पर जिस जीमेल आईडी का रिकवरी फोन नंबर चेंज करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 
  • राइट कॉर्नर पर बने गोल आकार के icon पर क्लिक करें। 
  • google account पर क्लिक करें 
  • Security पर क्लिक करें 
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते जाएं और recovery phone पर क्लिक करें, यहां पर आपको पहले से ऐड किया गया मोबाइल नंबर शो होगा। 
  • अब आप अपना नया मोबाइल नंबर डालें जिससे आप change करना चाहते हैं 
  • जो मोबाइल नंबर आपके द्वारा डाला जाएगा उस मोबाइल नंबर पर कुछ कोड भेजा जाता है जिसे आपको वेरिफाई करना होगा
Note: अब आपका नया मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद रिकवरी फोन पर दिखाई देगा, इस तरह से आप अपने जीमेल अकाउंट के अंतर्गत रिकवरी फोन नंबर को बड़ी आसानी के साथ चेंज कर सकते हैं।

Related topics: 

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

Translate