Gmail account में recovery phon को कैसे change करे - ldkalink
Gmail account me recovery phon change kaise karen: आज के इस आर्टिकल पर हम जाने के की Gmail account में recovery phon को कैसे change करते हैं।
Gmail account में, हमारे द्वारा recovery phone में यदि पहले से जो मोबाइल नंबर एड है इसकी जगह यदि हमें दूसरा कोई मोबाइल नंबर बदलना (चेंज) करना हो तो, इसके लिए complete process क्या होता है जानने के लिए इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें।
आज हम Gmail account में recovery phon number को अपने mobile से ही कैसे change कर सकते है जानने वाले है।
Gmail account recovery phon change |
Gmail account में recovery phon को कैसे change करें
यदि आपके मोबाइल पर एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट बना हुआ है तो पहले उस जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसके रिकवरी फोन नंबर को आप चेंज करना चाहते हैं:
- सबसे पहले, अपने फोन पर जिस जीमेल आईडी का रिकवरी फोन नंबर चेंज करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- राइट कॉर्नर पर बने गोल आकार के icon पर क्लिक करें।
- google account पर क्लिक करें
- Security पर क्लिक करें
- थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते जाएं और recovery phone पर क्लिक करें, यहां पर आपको पहले से ऐड किया गया मोबाइल नंबर शो होगा।
- अब आप अपना नया मोबाइल नंबर डालें जिससे आप change करना चाहते हैं
- जो मोबाइल नंबर आपके द्वारा डाला जाएगा उस मोबाइल नंबर पर कुछ कोड भेजा जाता है जिसे आपको वेरिफाई करना होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.