अब अपना Aadhaar card खुद से ही, अपने मोबाइल पर एक क्लिक में ऐसे Download करें
Aadhar card pdf download kaise karen online: आज हम जानने वाले हैं कि हम अपना Aadhar card का pdf अपने mobile से ही कैसे download कर सकते हैं।
आधार कार्ड पीडीऍफ़ ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें, इसे समझने से पहले हम ये जान लेते है की किन किन परिस्थितियों में हमें इ आधार कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत पड़ सकती है।
आधार कार्ड डाउनलोड करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की आपका ओरिजिनल आधार कार्ड कहीं खो गया है या फिर आपके पास है पर वह आपको उस समय नहीं मिल रहा है जिस समय आपको इसकी जरूरत होती है।
कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं बाहर जाते हैं और हमें वहां अपने आधार कार्ड की जरूरत होती है पर उस समय हम अपना आधार कार्ड अपने घर पर ही भूल गए होते हैं तो ऐसे स्थिति में हमें ऑनलाइन इसके पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ जाती जाती है।
अब यदि हमें अपने आधार कार्ड नंबर पता होता है तो हम कहीं भी किसी भी स्थान पर जंहा इंटरनेट की सुविधा हो पर जाकर अपने e-aadhar card pdf download कर सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
इस तरह से यदि आपको Aadhar card pdf download करने का complete process पूरा प्रोसेस अगर Hindi me ही पता करना हो तो आप अपने मोबाइल पर ही अपने आधार कार्ड को बढ़ी आसानी से ही एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड को हम कई तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे की यदि हमारे पास आधार कार्ड का नंबर है तो हम अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यदि हमारे पास हमारा आधार कार्ड नंबर भी नहीं है और हम अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहे तो हम और भी दूसरे तरीके से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह से यह पूरा आर्टिकल ऑनलाइन आधार कार्ड पीडीऍफ़ किस-किस तरीके से हम डाउनलोड कर सकते हैं पर लिखा गया है यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है या आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इसलिए इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें।
तो चलिए अब हम आधार कार्ड पीएफ डाउनलोड करने का कंपलीट प्रोसेस हिंदी में ही स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
ऑनलाइन ई-आधार कार्ड पीडीए डाउनलोड कैसे करें
आप अपना आधार कार्ड का पीडीएफ ऑनलाइन कई तरीके से जैसे कि Aadhar number, enrollment ID number, virtual ID number, SID बढ़िया आसानी से ही डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए ये प्रक्रिया अपनाएं:
- किसी भी डिवाइस जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप पर किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करके Aadhaar card Download सर्च करें।
- आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट Uidai पर विजिट करें।
- होम पेज पर आते ही टॉप मेनू में "my aadhaar" क्षेत्र पर जाए।
- माय आधार के अंतर्गत "get aadhaar" वाले क्षेत्र का चयन करें।
- अब गेट आधार के अंदर आपको एक ऑप्शन "download Aadhar" का मिलता है इस पर क्लिक करें।
- डाउनलोड आधार पर क्लिक करके आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल से ही एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।
Aadhaar number से, online aadhaar card pdf download कैसे करें
जब आपके पास आपका आधार नंबर हो और आप अपना आधार कार्ड नंबर से ही के अपना आधार कार्ड पीडीएफ को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाएं:
- Aadhar Card PDF download by Aadhar number के लिए किसी भी डिवाइस जैसे कि मोबाइल लैपटॉप पर किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करके download Aadhar Card सर्च करें।
- आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट Uidai पर विजिट करें।
- होम पेज पर आते ही टॉप मेनू में "my aadhaar" क्षेत्र पर जाए।
- माय आधार के अंतर्गत "get aadhaar" वाले क्षेत्र का चयन करें।
- अब गेट आधार के अंदर आपको एक ऑप्शन "download Aadhar" का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करें।
- अब Aadhar number का चयन करे।
- इसके बाद inter Aadhaar number वाले क्षेत्र में, अपने आधार कार्ड के "12 डिजिट आधार नंबर" को यहां इंटर करें।
- Inter captcha वाले क्षेत्र के अंतर्गत, दिए गए कोड को इंटर करें, "send OTP" पर क्लिक करें।
- 6 डिजिट का opt इंटर करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
नोट: ओटीपी इंटर करते समय आपको एक ऑप्शन Do you want a Marked Aadhaar का दिखाया जाता है यदि आप इसे सेलेक्ट करते हैं तो जो आधार कार्ड आपका डाउनलोड होगा उसमें आपके आधार कार्ड के 12 अंकों में से केवल लास्ट के चार ही दिखाई देखा और शुरुआत के आठ अंक को छुपा दिया जाता है यदि आप इस तरह के आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें, लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड के पूरे 12 अंक आपका आधार कार्ड पर दिखाई दे तो इस ऑप्शन का चयन न करें।
enrollment ID number से, online aadhaar card pdf download कैसे करें
जब आपके पास आपका enrollment ID number हो और आप अपने एनरोलमेंट आईडी नंबर से ही आधार कार्ड पीडीएफ को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाएं:
- Aadhar Card PDF download by enrollment ID number के लिए किसी भी डिवाइस जैसे कि मोबाइल लैपटॉप पर किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करके आधार कार्ड डाउनलोड सर्च करें।
- आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट Uidai पर विजिट करें।
- होम पेज पर आते ही टॉप मेनू में "my aadhaar" क्षेत्र पर जाए।
- माय आधार के अंतर्गत "get aadhaar" वाले क्षेत्र का चयन करें।
- अब गेट आधार के अंदर आपको एक ऑप्शन "download Aadhar" का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करें।
- अब enrollment ID number का चयन करे।
- Inter 14 digit enrollment number: इसके अंतर्गत आपको एनरोलमेंट का अंक यहां इंटर करना है।
- Select date: दिनांक का चयन करें।
- select the time: टाइम का उल्लेख करें।
- inter capture: साइड में दिया हुआ कोड को एंटर करें।
- "send OTP" पर क्लिक करें।
- 6 डिजिट का opt इंटर करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
virtual ID number से, online aadhaar card pdf download कैसे करें
जब आपके पास आपका virtual ID number हो और आप अपने वर्चुअल आईडी नंबर से ही आधार कार्ड पीडीएफ को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाएं:
- Aadhar Card PDF download by virtual ID number के लिए किसी भी डिवाइस जैसे कि मोबाइल लैपटॉप पर किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करके आधार कार्ड डाउनलोड सर्च करें।
- आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट Uidai पर विजिट करें।
- होम पेज पर आते ही टॉप मेनू में "my aadhaar" क्षेत्र पर जाए।
- माय आधार के अंतर्गत "get aadhaar" वाले क्षेत्र का चयन करें।
- अब गेट आधार के अंदर आपको एक ऑप्शन "download Aadhar" का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करें।
- अब virtual ID number का चयन करे।
- virtual ID number: इसके अंतर्गत आपको वर्चुअल आईडी का नंबर यहां इंटर करना है।
- inter capture: साइड में दिया हुआ कोड को एंटर करें।
- "send OTP" पर क्लिक करें।
- 6 डिजिट का opt इंटर करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
digit Service ID (SID) Number से, online aadhaar card pdf download कैसे करें
जब आपके पास आपका digit Service ID हो और आप अपने डिजिट सर्विस आईडी नंबर से ही आधार कार्ड पीडीएफ को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाएं:
- Aadhar Card PDF download by SID के लिए किसी भी डिवाइस जैसे कि मोबाइल लैपटॉप पर किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करके आधार कार्ड डाउनलोड सर्च करें।
- आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट Uidai पर विजिट करें।
- होम पेज पर आते ही टॉप मेनू में "my aadhaar" क्षेत्र पर जाए।
- माय आधार के अंतर्गत "get aadhaar" वाले क्षेत्र का चयन करें।
- अब गेट आधार के अंदर आपको एक ऑप्शन "download Aadhar" का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करें।
- अब SID का चयन करे।
- inter 'S' followed by 27 digit number: इसके अंतर्गत आपको SID आईडी का नंबर यहां इंटर करना है।
- inter capture: साइड में दिया हुआ कोड को एंटर करें।
- "send OTP" पर क्लिक करें।
- 6 डिजिट का opt इंटर करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
Note: अब आपके सामने Your Aadhar Card has been successfully downloaded का मैसेज शो होगा और आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, डाउनलोड किए हुए आधार कार्ड पीडीएफ में पासवर्ड होता है इस पासवर्ड को डालने पर ही आपका आधार कार्ड ओपन होता है।
e-aadhaar card का password होता है
aadhaar card password: जब आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं जो पीडीएफ फॉर्मेट में होता है और इसमें एक पासवर्ड लगा होता है यह पासवर्ड आपके आधार कार्ड में जो नाम होता है और आपका जो बर्थडे का उल्लेख होता है यह दोनों मिलकर ही बने होते हैं।
डाउनलोड किए हुए पीडीएफ आधार कार्ड में जो पासवर्ड होता है वह आठ कैरेक्टर्स का होता है आपके आधार में जो नाम होता है उस नाम के पहले चार अक्षर बड़े अक्षरों में और बर्थडे का ईयर को मिलाकर बनाया गया होता है।
example e-aadhaar card password
आधार कार्ड के पासवर्ड को जानने के लिए हम इसे एक उदाहरण से समझते हैं मान लेते हैं आपका नाम Aayushi Mehta और आपका जन्म ईयर 1989 है तो इसका पासवर्ड फॉर्मेट कुछ इस तरह से बनेगा AAYU1989 इस तरह से आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल पर ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।