Social Bookmarking क्या है seo में - ldkalink

Social Bookmarking क्या है: आज हम off page seo के लिंक बिल्डिंग में social bookmarking आखिर होता क्या है क्या यह seo के लिए इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है क्या आज के समय में इसे इम्पोर्टेंस दिया जाता है इन सारे सवालो के जवाब आज के इस आर्टिकल में जानने वाले है। यह एक तरह से लिंक बिल्डिंग टेक्निक्स है पर लिंक क्रिएट करते समय हमें किन किन पॉइंट्स का ध्यान रखना चाहिए जिससे की हमारा website लिंक स्पैमिंग में काउंट न हो यही सब हम आज के इस आर्टिकल में जानने वाले है। यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है जिससे की सोशल बुकमार्किंग से रिलेटेड आपके सारे डाउट जो है दूर होने वाले है। social-bookmarking-kya-hai social bookmarking में सबसे पहले इसका मीनिंग को समझते है की social bookmarking क्या होता है सोशल बुकमार्किंग का मतलब अपने वेबसाइट , वेबपेज के लिंक, डॉक्यूमेंट, या पेज को दूसरे साइट पर जाकर सेव करके रखना जिससे उस साइट पर आने वाले ट्रैफिक आपके साइट पर आ सके यह एक सोशल बुकमार्किंग कहलाता है। उदाहरण के लिए मान लेते है की हम किसी website पर आप विजिट करत...