ayushman card download कैसे करे - ldkalink
ayushman card download कैसे करे: इस आर्टिकल में आप जानेंगे की ayushman card download kaise kare-karte hai.
यदि आप अपने mobile se ayushman card download kaise karte hai जानना चाहते है या कंप्यूटर से, दोनों ही तरीके से आप निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
how to download ayushman card:
step 01: गूगल में ayushman card download लिखकर सर्च करे।
सबसे पहले आपके सर्च इंजन में ayushman card download लिखकर सर्च करना है सर्च लिस्ट में से आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://bis.pmjay.gov.in यूआरएल (यूआरएल क्या है) पर क्लिक करना है।
step 02: https://bis.pmjay.gov.in में जाकर download ayushman card पर क्लिक करे।
इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में आने के बाद download ayushman card पर क्लिक करना है।
![]() |
ayushman card download - image 02 |
step 03 select aadhaar option पर क्लिक करे।
आधार ऑप्शन पर टिक करे, अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा।
step 04 scheme, state, adhaar number/virtual id डाले।
आधार पर क्लिक करने के बाद जो विंडो ओपन होगा इसमें कुछ ऑप्शन जैसे की scheme, state, adhaar number fill करना है।
- scheme: इसके अंतर्गत आपको PMJAY को सेलेक्ट करना है।
- select state: इसमें आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है आप जिस राज्य से है आपको अपना state select करना है जैसे आप छत्तीसगढ़ से है आपको chhattisgarh को सेलेक्ट करना है।
- aadhaar number/virtual ID: इसमें आपको अपना आधार कार्ड का नंबर इंटर करना है या फिर आप virtual id को इंटर कर सकते है इन दोनों में से आप कोई भी नंबर इंटर कर सकते है।
Note: अब आपको चेक बॉक्स पर टिक करना है और generate OTP पर क्लिक करना है अब आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक 6 digit का OTP आएगा, इस OTP को यहाँ inter करे और verify पर क्लिक करे।
step 05 download card पर क्लिक करे।
अब आपके सामने आपका नाम शो होगा और download card का ऑप्शन आएगा, download card पर क्लिक करके आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते है।
![]() |
ayushman card download - image 06 |
इस तरह से आप अपना आयुष्मान कार्ड अपने मोबाइल से ही डाउनलोड कर सकते है इसी तरह से नए नए जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए www.ldkalink.com से जुड़े रहे ताकि आपको नयी नयी जानकरी मिलती रहे।