Best motivational study secret tips for exam in Hindi - ldkalink
Best motivational study secret tips for exam in Hindi: आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जो भी टॉपर बच्चे होते हैं उनके पढ़ाई करने का तरीका किस तरह से होता है जिससे कि वह हमेशा दूसरे बच्चों की अपेक्षा हमेशा आगे रहते हैं।
motivational study secret tips for exam in Hindi उन सभी children/student/kids के लिए है जो हमेशा आगे बढ़ना तो चाहते हैं पर किसी न किसी कारण वश पीछे रह जाते हैं।
आपने भी कभी नोटिस किया होगा कि कई बच्चे ऐसे होते हैं जो हमेशा टॉप करते हैं ऐसा क्या राज रहता होगा की उनका हर साल नंबर हमेशा दूसरों बच्चों से आगे ही होता है।
![]() |
Best motivational study secret tips for exam in Hindi |
हम अपने आसपास में भी देखे तो हमें अपने आसपास में एक दो बच्चे ऐसे मिलते हैं जो पढ़ाई में काफी आगे होते हैं उनके पास ऐसा क्या secret tips for exam होता होगा जो वह हमेशा study में आगे रहता होगा हैं।
मोटिवेशनल स्टडी सीक्रेट टिप्स इन हिंदी?
यदि हम भी अपने लाइफ में हमेशा आगे रहना चाहते हैं तो हमें भी इन स्टेप्स को फॉलो जरूर करना चाहिए:
1) ईयरली स्टडी
जो भी बच्चा जो हमेशा टॉप करता है उनमे एक खास बात यह होती है की वह पहले ही दिन से अपनी पढाई शुरू कर देता है, जो बच्चे अक्सर पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं उनका सोचना यह आम बात होती है कि अभी तो पढ़ाई स्टार्ट हो रही है हम कुछ दिन बाद पढ़ाई स्टार्ट करेंगे।
बच्चों का इस तरह से सोचना ही उन्हें आगे बढ़ने से रोक देता है क्योंकि यदि कोई 1 साल की पढ़ाई है तो हम जिस भी क्लास में होते हैं पहले दिन से ही पढ़ाई स्टार्ट कर देनी चाहिए।
ऐसा सोचना बिल्कुल गलत होता है क्योंकि लास्ट समय में पूरा नहीं पढ़ा जा सकता, यदि आप हर रोज एक टाइम बनाकर पढ़ते रहते हैं तो यही आपके छोटे-छोटे स्टेप्स आपको बहुत आगे ले जा लेते हैं।
2) खुद के नोट्स तैयार करना
हमेशा याद रखें जब आप पढ़ाई करना स्टार्ट करते हैं तो पढ़ते पढ़ते ही अपना खुद का नोट्स तैयार करते जाए कभी भी किसी दूसरे के नोट से नहीं पढ़ना चाहिए।
दूसरे के नोट से आप एक आईडिया जरूर ले सकते हैं कि किस तरह से आपको नोट्स बनाना है लेकिन जब आप पढ़ाई करते-करते अपना खुद का नोट्स तैयार करते हैं तो इससे आपकी स्टडी और ज्यादा इंप्रूव होने लगती है और आप काफी ज्यादा अच्छे से पढ़ पाते हैं।
3) कंसिस्टेंट का होना
यदि हम एक कंसिस्टेंट तरीके से पढ़ाई करते हैं तो इसका फायदा हमें अपने रिजल्ट आने पर देखने को मिलता है, इसका मतलब यह है कि हम जब कभी पेपर के समय जिस उत्साह और उमंग से पढ़ाई करते रहते हैं यदि इसी उत्साह से हम पहले दिन से ही पढ़ने लग जाए तो हम बहुत आगे होते हैं पढ़ाई में।
एक टॉपर बालक हमेशा यही करता है कि वह लगातार एक जैसे रोज पढ़ते रहता है और तब तक पड़ता है जब तक का उसका एग्जाम ना खत्म हो जाए।
उन टॉपर बच्चों को यह हमेशा से पता होता है कि दूसरे बच्चे से आगे निकलने के लिए हमें कुछ अलग करना होता है और यही उनका सोच उसे हमसे आगे बढ़ाती है।
एक टॉपर बच्चों में जो गुण होते हैं वह कुछ इस तरह से हैं कि वह शुरुआत से ही अपनी पढ़ाई स्टार्ट कर देते हैं, दूसरा वह खुद के नोट्स बनाने लगता है, और तीसरा अपने पढ़ाई को लगातार जारी रखता है।
यदि आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो निश्चित रूप से ही आप भी एक टॉपर बालक में गिनती आने लगते हैं आपकी पढ़ाई भी बहुत अच्छी सी होने लगती है आप कभी भी किसी दूसरे से पीछे नहीं रहते हैं।
एक टॉपर बालक हमेशा से एक लक्ष्य बनाकर ही चलता है कि उसे इस नंबर तक लाना ही है तभी वह उस रैंक पर आता है ऐसा कभी नहीं होता है।