घर बैठे ही अपने निवास प्रमाण पत्र को अब एक क्लिक में ही ऐसे डाउनलोड कर सकते है जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस
CG niwas praman Patra pdf download: आज हम जानेंगे कि कैसे आप अपने cg niwas praman Patra pdf को घर बैठे ही download कर सकते हैं यदि आप भी chhattisgarh से हैं इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें।
जब कभी आप अपना निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अपने पास के नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाते हैं और अपने लिए निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए इसे ऑनलाइन अप्लाई करते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद जब आपका निवास प्रमाण पत्र बन जाता है तो इसकी सूचना आपको आपके मोबाइल पर मिल जाती है जिस मोबाइल नंबर को आप ऑनलाइन करते समय दिए रहते हैं।
यदि आप इस निवास प्रमाण पत्र को सीएससी सेंटर पर ना जाकर यदि आप अपने मोबाइल पर ही इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज का यह पूरा आर्टिकल निवास प्रमाण पत्र घर बैठे ही अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड सकते हैं इस पर लिखा गया है।
तो चलिए अब हम अपने मोबाइल से ही अपने निवास प्रमाण पत्र को यदि डाउनलोड करना हो तो इसे किस तरह से डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में थोड़ा जानते हैं।
सीजी निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस आपको स्टेप बाय स्टेप निचे बताया गया है:
Chhattisgarh niwas praman Patra PDF download
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करके CG niwas praman Patra PDF download सर्च करे।
- अब edistrict cgstate official website लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें।
- edistrict या choice का चयन करें।
- edistrict का चयन करने पर, इसमें आपको आवेदक संदर्भ क्रमांक इंटर करके सर्च बटन पर सर्च बटन पर क्लिक करना है।
- सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ डाटा दिखाई देगी जिसमें सेवा का नाम, आवेदक संदर्भ क्रमांक आवेदक का नाम आवेदन तारीख नियत तिथि कार्रवाई की तारीख स्थिति कारण आउटपुट फाइल प्रमाण पत्र दिखाया जाएगा।
- प्रमाण पत्र के नीचे एक डाउनलोड का सिंबल बना होगा इस पर क्लिक करते ही आप अपने आप निवास प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
- choice का चयन करने पर, इसमें आपको कई सारे नाम जैसे कि आवेदक संदर्भ क्रमांक, आवेदन का नाम, जिले का नाम, सेवा का नाम, तारीख से, तारीख तक, जन्म/मृत्यु का दिनांक/डेट ऑफ बर्थ दिखाई देगा।
- आवेदक का नाम: जिस नाम के द्वारा भी निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया था वही नाम यहां इंटर करें।
- जिले का नाम: आप किस जिले के हैं उस जिले का चयन करें।
- सेवा का नाम: किस तरह की सेवा आपके द्वारा अप्लाई की गई है जैसे आपके द्वारा निवास प्रमाण पत्र के लिए बनाने के लिए आवेदन किया गया है तो आप निवास प्रमाण पत्र का चयन करें।
- सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ डाटा दिखाई देगी जिसमें सेवा का नाम, आवेदक संदर्भ क्रमांक आवेदक का नाम आवेदन तारीख नियत तिथि कार्रवाई की तारीख स्थिति कारण आउटपुट फाइल प्रमाण पत्र दिखाया जाएगा।
- प्रमाण पत्र के नीचे एक डाउनलोड का सिंबल बना होगा इस पर क्लिक करते ही आप अपने आप प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।