aadhaar bank linking status कैसे चेक करे - ldkalink
aadhaar bank linking status कैसे चेक करे: आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार लिंक है या नहीं आपको अगर इसकी बारे में नहीं पता है तो आप यह जरूर पढ़े।
इस आर्टिकल में आपको बताया गया है की aadhaar bank linking status kaise check karte hai.
![]() |
आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करे: |
यदि आप आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक कैसे करते है जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपने अकाउंट के बारे में जान सकते है की आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक है या नहीं।
how to check aadhaar bank linking status:
aadhaar bank linking status kaise check kare: इसके लिए आपको ये कुछ स्टेप फॉलो करने होते है जिससे आपको यह पता चल जायेगा की आपके बैंक से आपका आधार लिंक है या नहीं।
#step 01 सबसे आपको यूआईडीआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in/ पर जाना है।
#step 02 अब आपको my aadhaar पर क्लिक करना है।
#step 03 check aadhaar/bank linking status पर क्लिक करे।
#step 04 अब यहाँ आपको 12 अंको का आधार नंबर फील करना है और निचे दिए कैप्चा कोड इंटर करना है और send OTP पर क्लिक करना है।
Note: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP आपके उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो नंबर आपके आधार से linked है।
यदि आपको नहीं पता की आपके आधार से आपका कौन सा मोबाइल नंबर linked है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यह आर्टिकल जरूर पढ़े।
#step 05 आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसे यहाँ inter करे और सबमिट पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक मैसेज शो होगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपके बैंक आपके आधार से लिंक है या नहीं।
इसके अंतर्गत आपके आधार का लास्ट 4 डिजिट शो होगा, बैंक लिंकिंग स्टेटस शो होगा की आपका आधार लिंक है या नहीं, बैंक लिंकिंग डेट शो होगा, और बैंक का नाम शो होगा।
अब आप अच्छे से जान जाये होंगे की आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करते है।