परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड नंबर से, जाने अपने राशन कार्ड की पूरी डिटेल एक क्लिक में ही

CG ration card details Aadhar number se: आज हम जानने वाले हैं कि परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से राशन कार्ड की डिटेल को कैसे जान सकते हैं अगर हम अपने मोबाइल से ही राशनकार्ड डिटेल्स आधार नंबर से चेक करना चाहे तो किस तरह से इसे पता कर सकते हैं जाने इसका कंप्लीट प्रोसेस क्या है। 

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा राशन कार्ड कहीं खो गया होता है और हमें अपने राशन कार्ड के नंबर की जानकारी भी हमें नहीं होती है कि हमारे राशन कार्ड का नंबर क्या था ऐसी स्थिति में यदि हम अपने राशन कार्ड की डिटेल जानना चाहे तो किस तरह से हम ऑनलाइन इसे चेक कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं। 

यदि आप भी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के निवासी हैं और आप भी अपने राशन कार्ड (ration card) की डिटेल (details) परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से (by Aadhar number) जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें। 


cg-ration-card-details-aadhar-number-se



राशन कार्ड के अंदर परिवार के कई सारे सदस्यों का नाम होता है और हर एक सदस्य का आधार नंबर उनके नाम के साथ लिंक होता है ऐसी स्थिति में यदि हमें अपने आधार नंबर से ही परिवार के राशन कार्ड डिटेल को चेक करना हो तो हम इसे बड़ी आसानी से ही चेक कर सकते हैं। 

तो चलिए अब हम आधार नंबर से राशन कार्ड डिटेल ऑनलाइन कैसे पता कर सकते हैं इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

आधार नंबर से राशन कार्ड डिटेल ऑनलाइन कैसे चेक करें ? 


छत्तीसगढ़ परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से अपने राशन कार्ड डिटेल कैसे चेक करें

CG ration card detail online check by Aadhar number 


  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर या लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस पर किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करके CG khadya vibhag सर्च करें।
  2. सीजी खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के होम पेज पर आने के बाद लेफ्ट मेनू में "जन भागीदारी" पर क्लिक करें। 
  4. "राशन कार्ड की जानकारी" के अंतर्गत आपको दो ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है पहला राशन कार्ड और दूसरा आधार। 
    1. राशन कार्ड: राशन कार्ड के अंतर्गत आप अपने राशन कार्ड का नंबर डालकर अपने राशन कार्ड की पूरी जानकारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास राशन कार्ड या इसका नंबर नहीं है तो आधार नंबर से ही राशन कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  
    2. आधार: आधार को सेलेक्ट करके परिवार के किसी भी सदस्य जो आपका राशन कार्ड के अंतर्गत जुड़े हुए हैं उनका आधार नंबर इंटर करके "विवरण देखे" पर क्लिक करें। 
  5. अब आपके सामने राशन कार्ड का पूर्ण विवरण वाला पेज ओपन होगा, जिसमें आपका राशन कार्ड के नंबर, मुखिया का नाम, पिता पति का नाम, आप किस जिले से है, शहरी ग्रामीण नगरी निकाय, ग्राम पंचायत, वार्ड राजस्व ग्राम का नाम दिखाई देगा। 
  6. इस तरह से आपके परिवार में राशन कार्ड के अंतर्गत जितने भी सदस्य होंगे उनका नाम दिखाया जाएगा उनकी उम्र और मुख्य से संबंध और इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्य के आधार नंबर का अंतिम चार अंक दिखाया जाएगा। 
इस तरह से आप बड़ी आसानी से ही अपने राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं वह भी परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से ही। 

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

Translate