Methi bij (beej) kitne din mein ankurit hote Hain , आज हम जानने वाले हैं कि मेथी के पौधे घर पर ही लगाना चाहे तो यह कितने दिनों में अंकुरित होने लगता है। आज के समय में सभी चाहते हैं कि मेथी की फसल अपने घर पर ही करें ताकि हम खाने से संबंधी अपनी कुछ जरूरत को अपने घर पर ही पूरा कर सके। अपनी खाने से संबंधित जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ फासले जैसे मेथी, धनिया को अपने घरों में किसी कंटेनर में लगाकर अपनी जरूरत को पूरा कर सके पर हर किसी को यह बात पता नहीं होती है कि मेथी बीज कितने दिन में अंकुरित होते हैं । मेथी बीज अंकुरित होने में कितने दिन लग जाते हैं यदि आप अपने घरों में किसी कंटेनर में मेथी लगाना चाहते हैं तो यह आपको पता होना चाहिए कि आखिर मेथी के बीच कितने दिन में अंकुरित होते हैं। मेथी बीज कितने दिन में अंकुरित होते हैं , मेथी के बीज 2 से 3 दिन में अंकुरित होने लगते हैं , जब हम मेथी के बीज को कुछ घंटे पानी में भिगोकर इसे गीले कपड़े में बांधकर रख देते हैं। दो-तीन दिन में ही मेथी के बीज से अंकुर निकल आते हैं जो की कपड़े के बाहर दिखाई देने लगते हैं अब हम ...