ठंड के मौसम में लोग ऊनी कपड़ा पहनना पसंद करते हैं इसके पीछे क्या कारण है जाने
Thand ke Mausam mein unhi kapda kyon pahna jata hai: ठंड के दिनों में ऊनी कपड़ा पहना जाता है आखिर इसके पीछे क्या कारण है आज हम इसके बारे में जाने वाले हैं।
आपने भी यह नोटिस नोटिस की होगी कि जैसे ही ठंड का मौसम आने लगता है लोग ऊनी कपड़ा खरीदने या फिर पुराने रखे हुए ऊनी कपड़े फिर से पहनने के लिए निकलने लगते हैं क्योंकि हर कोई बड़ी ठंड से बचना चाहता है।
लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि ज्यादा ठंड पड़ने पर ऊनी कपड़ा ही क्यों पहना जाता है या कम ठंड से बचने के लिए गहरे रंग के कपड़े ही ज्यादातर क्यों पहने जाते हैं आखिर किसके पीछे क्या कारण होगा, यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लास्ट टाइम जरूर पढ़ें।
ठंड के मौसम में ऊनी कपड़े पहनने के फायदे |
ठंड के मौसम में ऊनी कपड़े पहनने के फायदे
ऊनी कपड़ों में, इनके रेशों के बीच वायु फसी रहती है यानी कि उनके रेशों के बीच-बीच में वायु भरी होती है और वायु ऊष्मा की कुचालक होती है जिससे कि शरीर की उष्मा बाहर नहीं जा पाती और ना ही बाहर के वातावरण का ठंडापान हमारे शरीर में प्रवेश कर पाती है जिससे कि हमारे शरीर का तापमान बना रहता है और इस तरह से हम ठंड से बच पाते हैं।
जब हमारे शरीर में पैदा होने वाले गर्मी कपड़े से बाहर नहीं जा पाती है तो हमारा शरीर गर्म बने रहता है और इस तरह से हम ठंड से बच पाते हैं।
गहरे रंग के कपड़े उष्मा को अवशोषित करते हैं यानी की धूप से आने वाली किरणें को अवशोषित कर लेती है जिससे कि हमारा शरीर गर्म बना रहता है यही कारण है कि ठंडा दिनों में गहरे रंग के कपड़े पहने जाते हैं गहरे रंग के कपड़े ऊष्मा का अच्छा अवशोषक होता हैं जिससे कि यह ऊष्मा को अवशोषित कर पाते हैं।
गहरे रंग के जितने भी चीजें होती है यह सभी गर्मी को अपने अंदर अवशोषित कर लेती है जबकि हल्के रंग की चीजें गर्मी को वापस भेज देती है यही कारण है कि ठंड में शरीर को गर्म करने के लिए गहरे रंग के कपड़े ज्यादातर पहने जाते हैं जिससे कि अवशोषित की गई ऊष्मा हमारे शरीर को गर्मी प्रदान करते रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.