संदेश

whatsapp लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

WhatsApp messages edit कैसे करे - ldkalink

चित्र
WhatsApp messages edit  क्या है यह व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जिसके अंतर्गत किसी को सेंड किए हुए मैसेज को यदि हम सुधार (correction) करना चाहते हैं इस ऑप्शन के अंतर्गत यह काम हम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। WhatsApp messages edit कैसे करे जब हम किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद इसमें कुछ टेक्स्ट एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए हम एडिट ऑप्शन का उपयोग करते हैं Whats App में अपने send किए गए messages को edit करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे।  Whats App messages edit कैसे करे ? सेंड किए हुए मैसेज को सिलेक्ट करें सेलेक्ट करने के लिए इसे लॉन्ग प्रेस (long press) करके रखें।  राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करें। Edit पर क्लिक करें टेक्स्ट सुधार करने के बाद राईट बटन यानि done पर क्लिक क्लिक करें। अब आप अपने मैसेज को देखें जो मैसेज पहले सेंड की गई थी यह  से रिप्लेस हो गया होगा और इसके जगह में एडिट किया हुआ टेक्स्ट (text) दिखाई देगा। Note:  मैसेज सेंड होने के बाद 15 मिनट तक ही आप इसमें एडिट कर सकते हैं इससे बाद इसमें आप कुछ भी एडिट नही कर पाएंगे। 

Translate