गाड़ी के RC में Aadhar based mobile number update हुआ है या नहीं, अब घर बैठे अपने मोबाइल से ही ऐसे चेक करें

CG RC Aadhar based mobile number update check kaise karen online: आज हम जानने वाले हैं कि यदि हमें chhattisgarh गाड़ी के RC में हमारा Aadhar based mobile number update हुआ है या नहीं यदि इसे check करना हो तो हम इसे कैसे पता कर सकते हैं। 

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने आरसी में अपने अपने आधार बेस्ड मोबाइल नंबर को अपडेट करा तो देते हैं पर हमें यह नहीं पता होता है कि सच में हमारा आरसी में अभी तक हमारा आधार बेस्ट मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है या नहीं, अब यदि इसके बारे में पता करना हो तो इसे कैसे चेक कर सकते है।  
 

CG RC Aadhar based mobile number update check kaise karen online



यदि आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है तो आज के इस आर्टिकल में हम अपने गाड़ी के आरसी में अपने आधार में जो मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है इसकी जानकारी यदि हमें पता करना हो तो किस तरह से हम इसके बारे में जान सकते हैं इसका कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप इसमें बताया गया है। 


CG RC mobile number update (Aadhar based) कैसे status check करें 


छत्तीसगढ़ गाड़ी के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट (आधार बेस्ड) यदि हमें चेक करना हो तो इस तरह से चेक कर सकते हैं: 

Chhattisgarh RC mobile number update (Aadhar update) status check

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर या लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस पर किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करके cg parivahan लिखकर सर्च करें।
  2. अब परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  3. आप जिस राज्य से हैं उस राज्य का चयन करें, जैसे कि यदि आप छत्तीसगढ़ के हैं तो छत्तीसगढ़ स्टेट को सेलेक्ट करें। 
  4. आपका गाड़ी जिस जिले में रजिस्ट्रेशन हुआ है उसका RTO SELECT कर, चेक बॉक्स में टिक करके PROCEED बटन पर क्लिक करें।
  5. अब Mobile number update (Aadhar card) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  6. टॉप मेनू में status के अंतर्गत know your application status वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  7. अब आपके सामने दो ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा, 1. Application number: एप्लीकेशन नंबर वह नंबर होता है जब हम अपने आरसी में अपने आधार बेस्ड मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो इस समय हमें एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होता है इस एप्लीकेशन नंबर को हम यहां इंटर कर सकते हैं, 2. Vehicle registration number:  व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर आपकी गाड़ी का नंबर होता है इसे इंटर कर सकते है। 
  8. कैप्चा कोड फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  9. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ डिटेल शो होगा जैसे कि आपका एप्लीकेशन नंबर,  अब यहां आपको click here for details पर क्लिक करना है। 
  10. अब आपको करंट स्टेटस के अंतर्गत अपडेटेड मोबाइल नंबर की जानकारी दी जाएगी की आपका मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है या नहीं, यदि आपके आरसी से आपका मोबाइल नंबर अपडेटेड होगा तो completed/approved दिखाई देगा जिसमें तारीख भी बताया जाएगा कि किस तारीख को अपडेट किया गया है और किसके द्वारा किया गया है यदि आप इसके बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो show details पर क्लिक करके इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

इस तरह से आप बड़ी आसानी से ही यह जान सकते हैं आपकी गाड़ी के आरसी में आधार बेस्ड आपका मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है या नहीं, इसका स्टेटस ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से चेक कर सकते है। 

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

Translate