HTML Introduction - ldkalink
HTML Introduction: एचटीएमएल एक तरह का स्टैंडर्ड मार्कअप लैंग्वेज है जिसका उपयोग वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है।
![]() |
HTML Introduction |
HTML क्या है/What is HTML in Hindi
- HTML का इसका पूरा नाम (full name) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है।
- HTML का उपयोग वेब पेज क्रिएट करने के लिए किया जाता है और यह एक स्टैंडर्ड का मार्कअप लैंग्वेज है
- HTML द्वारा वेब पेज के स्ट्रक्चर को डिस्क्राइब किया जाता है
- HTML जो की एलिमेंट्स की एक सीरीज होती है
- HTML एलिमेंट्स के द्वारा ब्राउज़र को यह बताया जाता है कि यह कंटेंट को किस तरह से डिस्प्ले करेगा।
- HTML एलिमेंट्स में कंटेंट के अलग-अलग टुकड़े को एक अलग नाम दिया जाता है जैसे कि यह एक शीर्षक है या एक पैराग्राफ है या एक लिंक है आदि।
अब हम एक HTML डॉक्युमेंट यानी कि एक सिंपल HTML डॉक्युमेंट के लिए जो जरूरी कोड होता है उसके बारे में जानते हैं।
HTML का simple document
<!DOCTYPE html><html><head><title>Page Title</title></head><body><h1>My First Heading</h1><p>My first paragraph.</p></body></html>
ऊपर दिए गए कोड के बारे में अब हम जानते हैं कि यह जो कोड लिखा गया है।
Example/उदाहरण से समझे
- <!DOCTYPE html> इस कोड से यह पता चलता है कि यह HTML5 वर्जन का एक डॉक्यूमेंट है
- <html> एलिमेंट जो की एचटीएमएल पेज का ही एक रूट एलिमेंट होता है
- <head> एलिमेंट का उपयोग करके एचटीएमएल पेज के बारे में उसके में मेटा इनफॉरमेशन को बताया जाता है
- <title> एलिमेंट द्वारा एचटीएमएल पेज के टाइटल को दर्शाया जाता है आपने कभी भी नोटिस किया होगा जब हम किसी वेबपेज को ओपन करते है तो ब्राउजर के टाइटल बार या टैब के पेज में कुछ नाम दिखाई देता है यह इसी के द्वारा ही डिस्प्ले कराया जाता है
- <body> एलिमेंट डॉक्यूमेंट के बॉडी को डिफाइन करता है और इसमें सभी तरह के कंटेंट जैसे की हेडिंग, पैराग्राफ, इमेज हाइपरलिंक, टेबल लिस्ट आदि सभी के लिए एक कंटेनर बनाते है
- <h1> एलिमेंट क्या बताता है कि यह वेब पेज का सबसे बड़ी हेडिंग है यानी इस पेज की मैन हेडिंग है हर वेबपेज में एक मैन हेडिंग होता है इसे <h1> से दर्शाया जाता है
- <p> एलिमेंट्स एक पैराग्राफ को बताता है कि यह एक पैराग्राफ है
HTML elements क्या होता है?
एक HTML एलिमेंट जो कि यह बताता है कि यह एक स्टार्ट टैग से शुरू होता है और इसके बीच में कुछ कंटेंट होते हैं और फिर लास्ट में एंड टैग द्वारा इसे क्लोज कर दिया जाता है:
<tagname>content </tagname>
HTML एलिमेंट ही सब कुछ होता है जो की स्टार्ट टैग से शुरू होता है और एंड टैग पर खत्म हो जाता है
<h1> LDKALINK </h1>
<P> ldkalink.com is best knowlegde sharing blog.</P>
Note: कुछ एलिमेंट्स में कंटेंट नहीं होते जैसे कि <br> एलिमेंट इसमें कंटेंट नहीं होता है यह एलिमेंट्स एक तरह से खाली एलिमेंट्स कहलाते हैं empty एलिमेंट्स में एंड टैग की जरूरत नहीं होती है।
वेब ब्राउजर
कुछ ऐसे ब्राउज़र है जो काफी पॉप्युलर है जैसे कि क्रोम, एज, फायरफॉक्स, सफारी यह सभी एचटीएमएल डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से रीड करते हैं और कंटेंट को करेक्टली डिस्प्ले भी करते हैं।
HTML पेज का स्ट्रक्चर
बॉडी क्षेत्र के अंदर जितने भी कंटेंट मौजूद होंगे वह सभी ब्राउज़र में डिस्प्ले होते हैं इसी तरह से टाइटल एलिमेंट के अंदर जो कंटेंट होते हैं वह ब्राउज़र के टाइटल बार या टैब्स के पेज में दिखाई देते हैं।
HTML का इतिहास
वर्ल्ड वाइड वेब से शुरुआत होकर अब तक एचटीएमएल के कई सारे वर्जन आ चुके हैं अब हम जानेंगे कि कौन सा वर्जन कब आया:
- 1989 - सबसे पहले www का आविष्कार टीम बर्नर ली द्वारा किया गया था जिसमे www का फुल फॉर्म वर्ल्ड वाइड वेब होता है।
- 1991 - टीम बर्न्स ली द्वारा एचटीएमएल का भी आविष्कार किया गया
- 1993 - Dave Raggett HTML+ लाया गया
- 1995 - एचटीएमएल वर्किंग ग्रुप द्वारा एचटीएमएल का नया वर्जन यानी HTML2.0 लाया गया
- 1997 - w3C रिकमेंडेशन HTML3.2
- 1999 - w3C रिकमेंडेशन HTML4.01
- 2000 - w3C रिकमेंडेशन XHTML1.0
- 2008 - WHATWG HTML5 पहले पब्लिक ड्राफ्ट आया
- 2012 - WHATWG HTML5 living standered
- 2014 - w3C रिकमेंडेशन HTML5
- 2016 - w3C रिकमेंडेशन HTML5.1
- 2017 - w3C रिकमेंडेशन HTML5.1 का सेकंड एडिशन आया
- 2017 - w3C रिकमेंडेशन HTML5.2
HTML ट्यूटोरियल में हम जिस एचटीएमएल के वर्जन के बारे में बात करने वाले हैं वह एचटीएमएल का लेटेस्ट वर्जन यानी की HTML5 स्टैंडर्ड के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.