HTML CSS JavaScript file को कैसे link करे - ldkalink
HTML CSS JavaScript file को कैसे link करे: जब कभी एक वेबसाइट क्रिएट किया जाता है तो इसके लिए कोडिंग लिखते समय हमें एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट सीएसएस कोडिंग की जरूरत होती है।
एचटीएमएल इसकी सहायता से एक वेबसाइट तैयार किया जाता है और इस वेबसाइट को अच्छा लुक देने के लिए सीएसएस कोडिंग का उपयोग किया जाता है इसी तरह से जावास्क्रिप्ट का भी यूज इसमें किया जाता है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम www.ldkalink.com पर जानेंगे कि एक वेबसाइट डिजाइन करने के लिए एचटीएमएल फाइल को सीएसएस फाइल से कैसे लिंक करते हैं और साथ ही एचटीएमएल फाइल को जावास्क्रिप्ट से भी कैसे लिंक किया जाता है वेबसाइट के लिए कोडिंग लिखने के लिए कोई भी टेक्स्ट एडिटर का हम यूज कर सकते हैं।
![]() |
HTML CSS JavaScript file को कैसे link करे |
सबसे पहले आप कोई से भी एक टेक्स्ट एडिटर ओपन कर ले और इसमें तीन तरह के फाइल बना ले।
- index.html के नाम से - इसमें सिर्फ एचटीएमएल के कोड लिखे जाएंगे
- style.css के नाम से - इस फाइल में सिर्फ सीएसएस कोड लिखा जाएगा
- main.js के नाम से - इस फाइल में जावास्क्रिप्ट के कोड लिखे जाएंगे
इन तीनों फाइलों को किसी एक फोल्डर में रखें अब इन तीनों फाइलों को किसी भी टेस्ट एडिटर में ओपन करे सबसे पहले एचटीएमएल वाले फाइल में एचटीएमएल का बेसिक कोड लिखे।
HTML BASIC CODE
एचटीएमएल का बेसिक कोड जो किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए जरूरी होता है।
<!DOCTYPE html><html><head><title>Page Title</title></head><body><h1>My First Heading</h1><p>My first paragraph.</p></body></html>
HTML FILE को CSS से कैसे link करे
एचटीएमएल फाइल को सीएसएस फाइल से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए code का उपयोग करें।
<link rel="stylesheet" href="styles.css">
इस कोड को index.html वाले फाइल में </head> ऊपर पेस्ट करे।
और save बटन पर क्लिक करें अब आपका एचटीएमएल फाइल सीएसएस फाइल से कनेक्ट हो चुका है अब एचटीएमएल फाइल के लिए जितने भी सीएसएस कोड लिखेंगे वह style.css वाले फाइल के अंदर ही लिखा जाएगा।
HTML FILE को JavaScript से कैसे link करे
एचटीएमएल फाइल को जावास्क्रिप्ट फाइल से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए कोड का उपयोग करें:
<script src="main.js"></script>
इस कोड को index.html. वाले फाइल में </body> ऊपर पेस्ट करे अब आपका एचटीएमएल फाइल जो की जावास्क्रिप्ट फाइल से कनेक्ट हो चुका है।
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की एक वेबसाइट क्रिएट करने के लिए एचटीएमएल फाइल को सीएसएस फाइल और जावास्क्रिप्ट फाइल से कैसे connect किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.