HTML Headings क्या है - ldkalink
HTML Headings क्या होता है: एचटीएमएल हेडिंग्स किसी भी वेब पेज पर एक टाइटल के रूप में होता है या फिर सबटाइटल में भी हो सकता है।
![]() |
HTML Headings क्या है |
HTML Headings क्या है/HTML Headings in Hindi
"एचटीएमएल हेडिंग्स में <h1> से लेकर <h6> तब तक होता है हेडिंग में <h1> का उपयोग तब किया जाता है जब वेब पेज पर कोई टेक्स्ट सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है और जो सबसे कम इंपॉर्टेंट होता है उसे <h6> के द्वारा दर्शाया जाता है।"
- <h1> इसके द्वारा सबसे इंपॉर्टेंट हेडिंग को दर्शाया जाता है।
- <h6> इसका उपयोग तब करते है जब हमें यह बताना होता है की यह सबसे कम इंपोर्टेंट वाली हैडिंग है।
Note: जब हेडिंग के लिए इन कोड्स का उपयोग किया जाता है तो ब्राउजर ऑटोमेटिकली कुछ व्हाइट स्पेस यानि मार्जिन छोड़ देता है।
हेडिंग्स क्यों इंपॉर्टेंट होते है
जिस भी टेक्स्ट को आप मैन हेडिंग के रूप में रखना चाहते है उसे हमेशा <h1> में ही लिखे फिर उसके बाद जो आपको थोड़ा सा कम इंपोर्टेंट लगता है इसे <h2> में रखे और इसी तरह से इंपोर्टेंट को देखते हुए इसके क्रम को घटाते जाए।
Note: HTML हेडिंग का उपयोग सिर्फ हेडिंग के लिए करे और कभी भी टेक्स्ट को बडा या बोल्ड में दर्शाने वाले टेक्स्ट के लिए हैडिंग वाले कोड का उपयोग ना करे।
Bigger Heading कैसे बनाए
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जब हम हेडिंग के साइज को <h1> में ही रखना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि यह दिखने में थोड़ा और बड़ा दिखे।
तो इसके लिए हम नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर सकते हैं जिससे की हेडिंग <h1> में तो रहेगा ही साथ ही यह दिखने में बढ़ा भी दिखाई देगा।
सभी HTML हेडिंग का एक डिफॉल्ट साइज होता है फिर भी हम चाहते है की हेडिंग का साइज थोड़ा और बड़ा दिखाई दे तो इसके लिए style attribute का उपयोग कर सकते है इस तरह से फॉन्ट के साइज को बढ़ाने के लिए CSS font-size प्रॉपर्टी का उपयोग कर सकते है ।
उदाहरण के लिए
<h1 style="font-size:50px;">Heading 1</h1>
इस तरह से आप सभी तरह के हेडिंग के साइज को बढ़ा सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.