web page क्या है कैसे बनाये - ldkalink
Web page kya hai: इंटरनेट पर जितने भी pages उपलब्ध है वे सभी एक तरह से web pages ही है इसमें कई तरह के डाटा शामिल होते है जैसे की इसके कंटेंट में image, video, text, animation, graphics जैसे data इसमें हो सकते है।
web page क्या है कैसे बनाये |
जब भी किसी internet user द्वारा search engine में कोई query टाइप की जाती है तो इससे रिलेटेड कई सारे पेज SERP में दिखाई देता है इन सारे PAGES को ही वेबपेज के नाम से जाना जाता है जैसे ही इन पर क्लिक किया जाता है यह ओपन हो जाता है जिसे हम अब पढ़ सकते है।
Web page क्या होता है
What is web page in Hindi: यह HTML में लिखा हुआ एक document की तरह होता है इसे web page कहा जाता है इंटरनेट पर इन तक पहुंचने के लिए web browser जैसे की Chrome, Mozilla, Firefox etc. का उपयोग किया जाता है।
जो आर्टिकल अभी आप www.ldkalink.com पर पढ़ रहे है यह भी एक वेबपेज का ही उदाहरण है इस तरह से किसी भी वेबसाइट पर एक से ज्यादा पेज होते ही है इस साइट पर भी seo course से रिलेटेड कई सारे पेजेस है जिन पर कंटेंट भी अलग अलग है इनको आप चाहे तो एक एक करके रीड कर सकते है।
सभी पेज एक server में save होते है और इंटरनेट के होने से चाहें हम दुनिया के किसी भी कोने में ही क्यों न हो किसी ब्राउजर द्वारा इन पेजेस तक पहुंच ही जाते है।
वेब पेज जो की वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर एक हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट की तरह होता है जब कोई यूजर किसी लिंक पर क्लिक करता है तो यह वेब पेज वेब सर्वर से यूजर के पास भेजे जाते हैं और इसे देखने के लिए एक वेब ब्राउज़र का उपयोग किया जाता है यह वेब पेज वेब ब्राउज़र में ओपन होता है और इसके अंदर जो भी लिखा होता है वह सभी यूजर को दिखाया जाता है।
किसी भी वेबसाइट पर उसके डोमेन नेम के अंदर कई तरह के वेब पेज उपस्थित होते हैं वेब पेज को हम अपने सरल शब्दों में इस प्रकार से समझ सकते हैं जैसे किसी पुस्तक में कई सारे पन्ने जुड़े हुए होते हैं ठीक उसी तरह से किसी भी वेबसाइट के अंदर कई तरह के पेज होते हैं जिन्हें हम वेब पेज कहते हैं।
वेब पेज को अगर हम गौर से पढ़ें तो हम पाते हैं कि यह दो शब्दों से मिलकर बना होता है पहला शब्द "वेब" और दूसरा "पेज", वेब का अर्थ इंटरनेट से होता है और पेज का अर्थ यानी कि एक पन्ना की तरह होता है अर्थात इन पेजों को इंटरनेट की सहायता से एक ब्राउज़र के रूप में दिखाया जाता है और इसे ही वेब पेज कहा जाता है।
इस तरह से इस वेब पेज को इंटरनेट की सहायता से एक डॉक्यूमेंट के रूप में एक वेब ब्राउज़र पर देखा जाता है।
वेब पर किसी भी वेबसाइट का एक छोटा सा हिस्सा होता है जिस तरह से किसी भी पुस्तक में इसका एक पन्ना उस बुक का एक छोटा सा हिस्सा होता है ठीक इसी तरह से वेब पेज भी वेबसाइट का एक हिस्सा होता है।
हर एक वेब पेज का अपना एक अलग यूआरएल होता है यानी कि किसी भी पार्टिकुलर पेज को यदि हमें देखना होता है तो उसके लिंक की हमें जरूरत पड़ती है याद रखे कि कभी भी दो हुए वेब पेज का लिंक एक जैसा नहीं हो सकता है।
Web page example
वेब पेज को यदि हम और अच्छे से समझना चाहे तो इसे उदाहरण सहित समझ सकते हैं:
जिस ब्लॉग पर अभी आप आर्टिकल पढ़ रहे हैं इसमें कई सारे वेब पेजेज है पर इस वेबसाइट https://www.ldkalink.com/ में https://www.ldkalink.com/2024/12/love-quotes-in-Hindi.html यह भी एक वेब पेज है यदि आप इस पर क्लिक करते है तो आपको love quotes एक ब्राउज़र में दिखाई देगा।
अब आपके मन में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि वेब पेज का उपयोग क्यों किया जाता है तो चलिए इसके बारे में भी थोड़ा जान लेते है।
वेब पेज का उपयोग क्यों किया जाता है
वेब पेज का उपयोग इंटरनेट यूजर्स को कई तरह की जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है जैसे कि इनफार्मेशन एक टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो या ग्राफिक्स आदि कई तरह के फॉर्मेट में हो सकते हैं।
Web page कैसे open करते है
Step 01. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में installed ब्राउजर को ओपन कर ले।
Step 02. Browser open हो जाने के बाद इसके search box में किसी पेज के URL को टाइप करते है।
Step 03. इसके बाद इंटर बटन या ok प्रेस करे।
Step 04. सर्च करने के बाद जो रिजल्ट्स दिखाई देता है यही सब web pages है जिसे क्लिक करने पर यह ओपन हो जाता है।
Web page कैसे create करे notepad या text editor में
Web page कैसे बनाए: एक वेबपेज बनने के लिए text editor जैसे की नोटपैड के साथ साथ HTML और एक web browser की जरूरत होती है एचटीएमएल में कोडिंग करके इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है पर इसके लिए कोडिंग का आना जरूरी है।
- अपने कंप्यूटर में नोटपैड को ओपन कर ले
- एचटीएमएल में कुछ लिखना स्टार्ट करे।
- एचटीएमएल पेज को सेव कर ले।
- अब इसे वेब browser में ओपन करके देखे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.