HTML Editors क्या है - ldkalink
HTML Editor: यदि आप एचटीएमएल सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक कोई सा भी साधारण टेक्स्ट एडिटर की जरूरत होती है जिससे आप अपना कोडिंग इसमें लिख सकते हैं इसके लिए आप नोटपैड या फिर किसी दूसरे टेक्स्ट एडिटर का यूज करके सीख सकते है।
यदि हम किसी वेब पेज को क्रिएट करना चाहते हैं या फिर इसे मॉडिफाई करना चाहते हैं तो इसके लिए एक प्रोफेशनल एचटीएमएल एडिटर का यूज करके यह काम बड़ी आसानी से हम कर सकते हैं।
![]() |
HTML Editors क्या है |
पर अभी हम सीखने के लिए एचटीएमएल कोड लिखने के लिए एक सिंपल टेक्स्ट एडिटर जैसे कि नोटपैड जो की यह कंप्यूटर के लिए होता है या सिंपल टेक्स्ट एडिटर का उपयोग कर सकते हैं।
यदि हम एचटीएमएल कोडिंग को सही तरीके से सीखना चाहते हैं तो एचटीएमएल कोडिंग सीखने के लिए शुरुआत में सिंपल सा टेक्स्ट एडिटर ही सबसे अच्छा रास्ता माना जाता है।
इसलिए एचटीएमएल सीखने के लिए हम एक सिंपल सा टैक्स एडिटर यानी की नोटपैड के बारे में बात करने वाले है नीचे बताये गए स्टेटस को फॉलो करके आज हम एक वेब पेज क्रिएट करना सीखेंगे और इसके लिए नोटपैड या टेक्स्ट एडिट से सीखेंगे।
स्टेप 1: नोटपैड (PC) कैसे ओपन करें
Windows 8 या उसके बाद का
कंप्यूटर ऑन करने के बाद में आपके स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में एक विंडो का सिंबल होगा इस पर क्लिक करें और नोटपैड टाइप करें।
Windows 7 या उसके पहले का
Open Start>programs>Accessories>Notepad
स्टेप 1: TextEdit (Mac) कैसे ओपन करें
Open Finder>Applications>TextEdit
एप्लीकेशन को सेव करते समय यह भी ध्यान रखें कि एक सिंपल टेक्स्ट में होना चाहिए इसी को आप पहले प्राथमिकता दें प्लेन टेक्स्ट में ही फाइल सेव होना चाहिए।
स्टेप 2: एचटीएमएल में लिखना स्टार्ट करें
नोटपैड को ओपन करके इसमें कुछ कोडिंग स्टार्ट करें या फिर आप कोड को यहां पेस्ट भी कर सकते हैं।
स्टेप 3: एचटीएमएल पेज को सेव कर ले
अपने कंप्यूटर पर फाइल को सेव करने के लिए नोटपैड मेनू में जाकर फाइल को सेलेक्ट करें उसके बाद में save us को सेलेक्ट कर ले।
नेम ऑफ़ द फाइल में से आपको index.htm फाइल का नाम देना है और उसके बाद फाइल में आपको UTF-8 को सेलेक्ट करना है यह एचटीएमएल फाइल के लिए कोडिंग को प्रेफर्ड करता है।
Tip: आप फाइल के एक्सटेंशन नेम में .htm या फिर .html इन दोनों में से किसी को भी एक्सटेंशन के रूप में रख सकते हैं इन दोनों में कोई भी फर्क नहीं है यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसमें से किस नाम से इसे सेव करना चाहते हैं।
स्टेप 4: HTML PAGE को ब्राउज़र में कैसे देखें
सेव किए गए फाइल को आप ओपन करके देख सकते हैं आप जिस ब्राउज़र में इसे ओपन करना है आप इसे ओपन कर सकते हैं।
फाइल को ओपन करने के लिए फाइल पर डबल क्लिक करें या फिर फाइल को सेलेक्ट कर इस पर राइट क्लिक करके ओपन ऑप्शन को सेलेक्ट करें ऐसा करते ही आपका फाइल जो है वह ओपन हो जाएगा और यह आउटपुट आपको आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.