pan card से जुड़े email ID और mobile number को कैसे update करें
PAN card mein email id aur mobile number kaise update Karen: आज हम जानने वाले हैं कि यदि हमें अपने pan card में जुड़े email id और mobile number को update करना हो तो यह कैसे कर सकते हैं।
बहुत सारे इंटरनेट यूजर जो अपना pan card से जुड़े email ID और mobile number को कैसे badale/Change करें इसका पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल उनके लिए ही है जो pan card email ID mobile number update करना चाहते है।
अभी आप LD KA LINK ब्लॉग पर pan card से जुड़े email ID और mobile number को कैसे update करें आर्टिकल पढ़ रहे है, इसी तरह से यदि आप pan card से सम्बंधित (related) सभी तरह की जानकारी हिंदी में (complete information in Hindi) प्राप्त करते रहना चाहते है तो www.ldkalink.com से हमेशा जुड़े रहे।
तो आज के इस आर्टिकल में हम pan card से जुड़े email ID और mobile number को कैसे update करते है इसके बारे में डिटेल से बात करने वाले है।
![]() |
pan-card-email-id-mobile-number-update |
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि हमें अपना पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने की जरूरत क्यों हो सकती है क्यों हमें अपना करंट मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही अपने पैन कार्ड से जुड़ा रखना चाहिए।
जब हमारे पैन कार्ड में हमारा मोबाइल नंबर जुड़ा होता है तो यह हमें हमारी पहचान कराने में, ओटीपी प्राप्त करने में, पैन कार्ड में किसी तरह के बदलाव करने में जैसे कई साडी सुविधाओं में यह हमारी बहुत मदद करता है।
जब पैन कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होता है तो हमें पैन कार्ड से संबंधित कई तरीके के लाभ उठाने में किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होती है।
यदि आपको आपके पैन कार्ड डेटाबेस में किसी तरह की कोई बदलाव करेक्शन करना होता है तो यदि आपका मोबाइल नंबर आपका पैन कार्ड से जुड़ा होता है तो यह काम आप बढ़िया आसानी से ही घर बैठे ही कर सकते हैं।
अपना pan card से जुड़े email ID और mobile number को कैसे update करें इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि आपका पैन कार्ड कहां से बना है भारत में पैन कार्ड एनएसडीएल, यूटीआईआईटीएसऐल या फिर इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट से बनाया जाता है।
अगर आपको नहीं पता कि आपका पैन कार्ड कहां से बना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप यह जान सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां से बनाया गया है।
जिस भी जगह से आपका पैन कार्ड बना है उसकी ऑफिशलवेबसाइट से आप अपना pan card से जुड़े email ID और mobile number को कैसे update करें बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
NSDL PAN card में mobile number और email id कैसे update करें
PAN card mobile number email ID change 2025 के बारे में कंपलीट प्रोसेस (complete process) जान लेते हैं:
- किसी भी वेब ब्राउज़र में PAN card update facility सर्च करें।
- NSDL official website पर विजिट करें।
- आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एयर ऑफ़ बर्थ इंटर करें, चेक बॉक्स में टिक करके आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, अब continue with e KYC पर क्लिक करें, ओटीपी इंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके पैन डाटाबेस में जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होगा वह आपको शो होगा, नीचे स्क्रॉल डाउन कर जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आप रखना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसे इंटर कर वैलिडेट पर क्लिक करें, वेरीफाई पर क्लिक करें।
- Generate and save/print पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने address update request successfully accepted vide acknowledgement number मैसेज शो होगा।
इस तरह से आप अपने पैन कार्ड डेटाबेस में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बड़ी आसानी से ही घर बैठे ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
Related Posts:
- PAN card का status कैसे check करें nsdl से
- पैन कार्ड कितने दिन में घर के पते पर पहुंच जाता है
- pan card के number की पूरी जानकारी
- pan card application में acknowledgement number क्या होता है nsdl
- PAN card application का delivery status कैसे check करें
- PAN card किस address पर deliver किया जाएगा
- पैन कार्ड बनाने में कितना खर्चा आता है
- PAN card बनाने के लिए कितना age होना जरूरी है
- pan card में पति या पत्नी का नाम क्यों नहीं होता है
- Resume application token number क्या है nsdl pan card में
- e pan card download में कितना paisa लगता है
- पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
- क्या 18 साल से कम आयु के बच्चे का पैन कार्ड बना सकते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.