pan card के number की पूरी जानकारी

(PAN) Permanent account number full detail in Hindi: यदि आप भी अपने पैन कार्ड (pan card) पर छापे नंबर (numbers) की पूरी जानकारी (full details in Hindi) हिंदी में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

आज हम आपके पैन कार्ड पर जो नंबर होता है यानी कि आपका पैन कार्ड नंबर इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। 

जैसे की पैन कार्ड में जो नंबर होता है वह कितने डिजिट का होता है इसमें कितने अल्फाबेट होते हैं और यह नंबर किस तरह से जनरेट किए जाते हैं किसके द्वारा जनरेट किए जाते हैं इन सब के बारे में आज हम विस्तार से बात करने वाले हैं। 

अभी आप LD KA LINK ब्लॉग पर pan card के number की पूरी जानकारी आर्टिकल पढ़ रहे है, इसी तरह से यदि आप pan card से सम्बंधित (related) सभी तरह की जानकारी हिंदी में (complete information in Hindi) प्राप्त करते रहना चाहते है तो www.ldkalink.com से हमेशा जुड़े रहे।


(PAN) Permanent account number full detail in Hindi
(PAN) Permanent account number in Hindi

पैन कार्ड कितने नंबर का होता है?


पैन कार्ड पर "अल्फान्यूमैरिक नंबर 10 अंकों" का होता है जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) के नाम से जाना जाता है।

अब आपके मन में अल्फान्यूमैरिक क्या होता है या किसे कहा जाता है यह सवाल आ रहा होगा, तो चलिए अब हम अल्फान्यूमैरिक का अर्थ क्या है इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं। 

अल्फान्यूमैरिक क्या है?


अल्फान्यूमैरिक का मतलब, जिसमें "अक्षर और नंबर दोनों शामिल होते हैं" अक्षर जिसे इंग्लिश में लेटर्स कहा जाता है जैसे कि A से लेकर Z तक, और अंक जिसे अंग्रेजी में नंबर्स कहा जाता है जैसे की 0 से लेकर 9 तक, यह नंबर्स कहलाते हैं, जब अक्षर और नंबर दोनों को मिलाकर एक नंबर बनाया जाता है तो इसे ही अल्फा न्यूमेरिक नंबर कहा जाता है। 

पैन कार्ड नंबर किसके द्वारा जारी किया जाता है?


आपके पैन कार्ड पर जो नंबर (परमानेंट अकाउंट नंबर) होता है यह आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है यह परमानेंट अकाउंट नंबर हर एक व्यक्ति के लिए यूनिक होता है यानी कि हर व्यक्ति का परमानेंट अकाउंट नंबर उसके पैन कार्ड पर अलग अलग होता है कभी भी किसी दो व्यक्ति का पैन नंबर एक जैसा नहीं हो सकता है।

पैन कार्ड क्या काम आता है? 


पैन कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र के रूप में होता है जो कि उसके "वित्तीय लेनदेन के लिए" आवश्यक दस्तावेज के रूप में काम आता है।  

पैन कार्ड नंबर का प्रारूप 


पैन कार्ड के नंबर का प्रारूप जो 10 अल्फान्यूमैरिक नंबर के रूप में बना होता है जिसमें से "प्रथम पहले पांच अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के होते हैं उसके बाद चार अंक होता है और फिर लास्ट में अंग्रेजी का एक अक्षर होता है" इस तरह से 10 अल्फा न्यूमेरिक नंबर मिलकर पैन कार्ड नंबर बना होता है उदहारण के लिए "ABCPD1234K" इस तरह से आपके पैन कार्ड नंबर में आपका कुछ डिटेल छुपा होता है। 

पैन नंबर के अक्षरों का अर्थ 

  • पैन कार्ड नंबर के प्रथम तीन अक्षर: पैन नंबर में प्रथम तीन अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के होते हैं जैसे कि AAA से लेकर ZZZ के बीच में होता है। 
  • पैन कार्ड नंबर का चौथा अक्षर: पैन कार्ड के चौथा अक्षर पैन कार्ड होल्डर के प्रकार को बताता है जैसे कि P किसी व्यक्ति को दर्शाता है अगर किसी व्यक्ति के लिए पैन कार्ड बनाते हैं तो हम जब इंडिविजुअल को सेलेक्ट करते हैं तो इंडिविजुअल यह दर्शाता है कि यह किसी एक व्यक्ति के लिए बनाया गया है इसलिए पैन कार्ड नंबर जब बन कर आता है तो इसका चौथ अक्षर P लिखा होता है इसी तरह से पैन कार्ड बनाते समय जब इसकी काटेगोरिएस को सिलेक्ट किया जाता है तो पैन कार्ड नंबर के चौथा अक्षर हमेशा कार्ड होल्डर के प्रकार हो दर्शाता है जैसे कि:-
    • P - किसी व्यक्ति के लिए 
    • H - हिंदू का विभाजित परिवार 
    • C - कंपनी के लिए
    • F - फर्म के लिए 
    • A - व्यक्तियों के समूह  
    • T - ट्रस्ट को
  • पैन कार्ड नंबर का पांचवां अक्षर:पैन कार्ड नंबर का पांचवा अक्षर किसी व्यक्ति के "सरनेम का पहला अक्षर" को दर्शाता है माना की आपका नाम अनूप गुप्ता है तो गुप्ता का प्रथम अक्षर आपका पैन कार्ड का पांचवा अक्षर के रूप में बनकर आएगा जैसे कि Anup Gupta में आपका पैन कार्ड के पांचवा अक्षर में G लिखा हुआ आएगा। 
  • पैन कार्ड नंबर में अंको का होना: पैन कार्ड नंबर के प्रथम पांच अंग्रेजी अक्षर के बाद चार अंक दिए जाते हैं जैसे की 0000 से 9999 के बीच में होता है। 
  • पैन कार्ड नंबर का अंतिम अक्षर: पैन कार्ड नंबर का अंतिम अक्षर "अंग्रेजी वर्णमाला का एक अक्षर" होता है।

Note: इस तरह से पैन कार्ड नंबर 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है जिसमें से प्रथम पांच अंग्रेजी वर्णमाला के होते हैं उसके बाद चार अंक होते हैं और लास्ट में अंग्रेजी वर्णमाला का एक अक्षर होता है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Translate