pan card application में acknowledgement number क्या होता है
Online pan card application में acknowledgement number क्या होता है nsdl में: आज हम जाने वाले हैं कि जब हम एनएसडीएल की वेबसाइट से ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए फॉर्म भरते हैं तो इसमें एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाता है यह क्या है और इसका उपयोग कैसे होता है।
हम सभी जानते हैं कि पैन कार्ड को हम दो ऑफिशल साइट यानी कि एनएसडीएल और यू टी आई की वेबसाइट से बना सकते हैं।
जब हम एनएसडीएल की वेबसाइट से कोई पैन कार्ड अप्लाई करते हैं तो फॉर्म सबमिट करने के बाद फार्म के सबसे ऊपर हमें एक एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होता है यह नंबर क्या है इसका क्या उपयोग होता है इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
अभी आप LD KA LINK ब्लॉग पर pan card application में acknowledgement number क्या होता है आर्टिकल पढ़ रहे है, इसी तरह से यदि आप pan card से सम्बंधित (related) सभी तरह की जानकारी हिंदी में (complete information in Hindi) प्राप्त करते रहना चाहते है तो www.ldkalink.com से हमेशा जुड़े रहे।
![]() |
pan card application में acknowledgement number क्या होता है nsdl में |
NSDL ऑनलाइन पैन कार्ड डॉक्यूमेंट में एक्नॉलेजमेंट नंबर क्या है?
जब हम पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो फॉर्म सबमिट करने के बाद फार्म के सबसे ऊपर में हमें एक एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होता है।
एनएसडीएल एप्लीकेशन पैन कार्ड फॉर्म में एक्नॉलेजमेंट नंबर की सहायता से हम अपने "पैन कार्ड की स्थिति/स्टेटस" को जान सकते हैं यानी कि पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस के बारे में हमको पता चल जाता है।
हमारा पैन कार्ड ऑफिशल ऐड्रेस को प्राप्त हुआ है या नहीं, यदि प्राप्त हो गया है तो हमारा पैन कार्ड बनने का जो प्रक्रिया होता है इसकी पूरी जानकारी हम इस एक्नॉलेजमेंट नंबर की सहायता से प्राप्त करते रहते हैं।
इस एक्नॉलेजमेंट नंबर की सहायता से हम हमारे पैन कार्ड के लिए एप्लीकेशन भेजने से लेकर पैन कार्ड बनकर हमारे एड्रेस पर जो भेजा जाता है इसकी पूरी स्थिति को हम बीच में चेक करते रह सकते हैं।
इस तरह से जब हम एनएसडीएल की वेबसाइट में जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं और अप्लाई करने के बाद में जो फार्म हमें प्राप्त होता है इसमें एक्नॉलेजमेंट नंबर की सहायता से हम अपने पैन कार्ड की पूरी स्थिति के बारे में जान सकते हैं।
एनएसजीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर हम जब पन एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करते हैं तो यहां हम अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर इंटर करके अपने पैन कार्ड की स्थिति के बारे में जान सकते हैं।
अब आपके मन में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि यह एनएसडीएल पैन कार्ड में एक्नॉलेजमेंट नंबर कितने अंक का होता है।
पैन एप्लीकेशन में जो एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होता है यह 15 डिजिटल का न्यूमैरिक नंबर होता है हम अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर इंटर करके कैप्चा कोड फुल करके सबमिट बटन पर क्लिक करके हम अपने पैन कार्ड की पूरी स्थिति को चेक करते रह सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.