अपना pan card download करने का सबसे आसान तरीका जाने

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (PAN Card online download kaise karen): आज हम जानने वाले हैं कि अगर हमें अपना e PAN card download अपने ही मोबाइल से ही करना हो तो कैसे कर सकते हैं।

बहुत सारे इंटरनेट यूजर जो अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें, पैन कार्ड कॉपी (copy) कैसे निकाले या फिर पैन कार्ड 2.0 कैसे निकाले इसका पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल  उनके लिए ही है जो पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है।  

तो आज के इस आर्टिकल में हम pan card का pdf कैसे निकाले मोबाइल नंबर से या फिर मोबाइल पर (by mobile) ही अपना पैन कार्ड कैसे देखें इसके बारे में डिटेल से बात करने वाले है। 


e pan card online download kaise karen
e pan card download


Duplicate PAN card download करने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि खोया हुआ पैन कार्ड कैसे निकाले, घर में रखा हुआ पैन कार्ड समय पर न मिलने के कारण अपना पैन नंबर कैसे निकाले आदि।

इसके अलावा भी पैन कार्ड डाउनलोड करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि यदि आप कही बाहर जाते हैं और अपना पैन कार्ड अपने साथ रखना भूल जाते हैं लेकिन आपको वहां अपने पैन कार्ड की जरूरत होती है तो ऐसे में अगर आपको पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करते है इसका पूरा प्रोसेस पता होगा तो आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन अपने पैन कार्ड को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि आपका पैन कार्ड कहां से बना है भारत में पैन कार्ड एनएसडीएल, यूटीआईआईटीएसऐल या फिर इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट से बनाया जाता है। 

अगर आपको नहीं पता कि आपका पैन कार्ड कहां से बना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप यह जान सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां से बनाया गया है।


जिस भी जगह से आपका पैन कार्ड बना है उसकी ऑफिशलवेबसाइट से आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 



UTIITSL PAN card download

  1. किसी भी वेब ब्राउज़र में utiitsl टाइप करके सर्च करें। 
  2. ऑफिशल वेबसाइट https://www.utiitsl.com/ पर विजिट करें।
  3. PAN card services पर क्लिक करें। 
  4. Download e pen पर क्लिक करें। 
  5. अपना पैन नंबर, डेट ऑफ बर्थ फिल करके कैप्चा कोड भरे और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  6. सबमिट करते ही अब आपका पैन कार्ड के डिटेल आपको शो होंगे और उसके बाद कैप्चा कोड फिल करके, ओटीपी किसमे प्राप्त करना चाहते है sms या फिर ईमेल पर इसका चयन करके गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  7. ओटीपी इंटर करने के बाद आपका पैन कार्ड आपके ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जाता है। 
  8. इस तरह से आप अपने पैन कार्ड ईमेल पर प्राप्त करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

NSDL PAN card download

  1. किसी भी वेब ब्राउज़र में NSDL टाइप करके सर्च करें। 
  2. ऑफिशल वेबसाइट nsdl official website पर विजिट करें।
  3. Download e-pan/e pan XML पर क्लिक करें। 
  4. Acknowledgement Number या pan card का चयन कर, आधार कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, चेक बॉक्स में टिक करके आई ऍम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।  
  5. सबमिट करते ही अब आपका पैन कार्ड के डिटेल आपको शो होंगे और उसके बाद कैप्चा कोड फिल करके, ओटीपी किसमे प्राप्त करना चाहते है sms या फिर ईमेल पर इसका चयन करके जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  6. ओटीपी इंटर करने के बाद, पैन कार्ड डाउनलोड करने का चार्जेज 8. 26 रूपए पे करना है। 
  7. पेमेंट होने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें, इस तरह से आप अपने पैन कार्ड ईमेल पर प्राप्त करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

Related Posts: 


टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Translate