HTML comments क्या है - ldkalink
HTML comments क्या होता है जब कोई वेब डेवलपर एक वेबसाइट बनाता है तो वेबसाइट बनाने के दौरान एचटीएमएल कोडिंग, सीएसएस कोडिंग, जावास्क्रिप्ट कोडिंग आदि कई तरह के कोडिंग का उपयोग एक ही डॉक्यूमेंट में करना होता है।
एक वेबसाइट के तैयार होते तक इसमें कई तरह के कोडिंग यूज किया जा चुके होते हैं लेकिन जब वेबसाइट तैयार होने के बाद यदि हमें इसके कोडिंग में कही पर कुछ और अपडेट करना चाहते है या फिर coding किये गए कुछ पार्ट्स को ढूंढ़ना चाहते है तो ऐसे में हमे उस जगह को ढूंढ पाना थोड़ा मुस्किल हो जाता है क्योंकि इसमें पहले से ही बहुत सा कोडिंग उपयोग में लाया जा चुका होता है।
यदि हम सही जगह पर कोडिंग को अपडेट नहीं कर पाते हैं तो इसका इफेक्ट वेबसाइट पर दिखने को मिलता है जिससे की वेबसाइट का पूरा डिजाइन ही बदल जाता है।
वेबसाइट डिजाइन करते समय वेबसाइट के पार्ट के लिए कोडिंग को स्टार्ट करने से पहले और खत्म होने के बाद यदि HTML comments का उपयोग करते हैं तो हमें यहां पर बड़ी आसानी से या पता चल जाता है कि इस कमेंट के अंदर किस तरह का कोडिंग लिखा गया है।
यदि आपके द्वारा एचटीएमएल कमेंट्स का उपयोग कोडिंग करते समय किया गया होता है तो एक बार इसका यूज़ करने के बाद आप इसके कोडन में कभी पर भी जाकर कोई भी चीज बड़ी आसानी से कोडिंग को फाइंड कर इसमें एडिट कर सकते हैं।
HTML comments क्या है
एचटीएमएल कमेंट्स द्वारा डॉक्यूमेंट के सोर्स कोड को समझने में काफी हेल्प मिलती है पर इसे ब्राउज़र द्वारा डिस्प्ले नहीं किया जाता है जिससे कि इंटरनेट यूजर को यह एचटीएमएल कमेंट्स दिखाई नहीं देता है।
HTML comment Tag क्या है
एचटीएमएल के सोर्स कोड में HTML comments को लिखने के लिए नीचे दिए गए syntax का उपयोग कर अपने काम को आसान बना सकते है:
<!-- Write your comments here -->
यदि आप इस कोड को ध्यान से देखेंगे तो इसके स्टार्टिंग टैग में एक (!) एक्सक्लमेशन प्वाइंट लगा हुआ है और इसके लास्ट में यह नहीं है Write your comments here वाले टेक्स्ट के जगह आप अपने कोडिंग से रेलेटेड वर्ड्स को लिखे।
जैसे यदि में वेबसाइट में हैडर सेक्शन क्रिएट करना स्टार्ट कर रहे है तो इसके लिए कोडिंग करने से पहले आप start header section code टेक्स्ट को लिख सकते है जिससे coding में यह पता चल जायेगा की इसके अंदर हैडर सेक्शन से सम्बंधित ही कोड लिखे गए है और फिर लास्ट में आप End header section code करके लिख सकते है।
Note: यह कोड ब्राउज़र द्वारा डिस्प्ले नहीं होता है पर इस कोड की सहायता से एचटीएमएल सोर्स कोड को समझने में काफी हेल्प मिलती है।
Comment को HTML में कैसे Add करे
HTML के सोर्स कोड में इसे एक रिमाइंडर या फिर नोटिफिकेशन के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है जिससे कि हमें यहां पता चल जाता है कि इसके अंदर कौन सा कोड लिखा गया है और कहां तक लिखा गया है।
उदाहरण
![]() |
HTML comments क्या है |
इस एचटीएमएल कमेंट्स के अंदर कोडिंग के बारे में लिखा जाता है कि किस तरह का कोडिंग अब स्टार्ट होने वाला है और एचटीएमएल कोडिंग खत्म होने से पहले भी लास्ट में इसे लगा सकते है जिससे कि हमें यह पता चल जाता है कि एचटीएमएल का यह कोडिंग अब समाप्त हो चुका है।
Hide content
कमेंट्स के अंदर यदि किसी पैराग्राफ को लिखते हैं जो हमारे द्वारा जो HTML comments लिखने के लिए कोड लिखा गया है यह कोड इंटरनेट यूजर को ब्राउजर में नहीं दिखाई देता है इसके अंदर लिखा गया कंटेंट ही ब्राउज़र में दिखाई देगा।
उदहारण
HTML comments के अंदर लिखा गया कंटेंट जैसे की <h2>LD KA LINK</h2> में सिर्फ LD KA LINK ही टेक्स्ट ही इंटरनेट यूजर को ब्राउज़र में दिखाई देगा।
एचटीएमएल comments वेब साइट बनाने वाले के लिए होता है ताकि बाद में यह सोर्स कोड ओपन करें तो हमें यह कोड आसानी से पता चल जाए कि कौन सा कोड कहा पर लिखा गया है।
इस कोड <!-- और --> के अंदर लिखा हुआ सारे टेक्स्ट हाइड रहते हैं यह ब्राउज़र में डिस्प्ले नहीं होता है।
एचटीएमएल कमेंट्स ऑप्शन होता है वेबसाइट के लिए जब हम कोडिंग करते हैं जिससे कि हमें यहां पता चल जाता है कि HTML comments के अंदर किस तरह का कोडिंग लिखा गया है और कहां तक लिखा गया है जिससे कि बाद में हमें कोई रिकॉर्डिंग ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं आती है।
Hide inline comment
यदि हमारे द्वारा एचटीएमएल में कोई पैराग्राफ लिखा गया है और इसी पैराग्राफ के बीच में एचटीएमएल कमेंट का यूज करके इसके बीच कोई टेक्स्ट लिखा गया हैं जैसे की नीचे कोड में आप देख सकते है।
<p>This <!-- great text --> is a paragraph.</p>
जब इस कोड को ब्राउज़र में ओपन किया जायेगा है तो ब्राउज़र में सिर्फ पैराग्राफ के अंदर लिखा गया टेक्स्ट ही दिखाई देगा और जो पैराग्राफ के अंदर एचटीएमएल कमेंट्स के अंदर में जो टेक्स्ट लिखा गया है वह हाईड रहता है वह यूजर को डिस्प्ले नहीं होता है।