HTML - ldkalink
HTML: किसी भी web pages के लिए एचटीएमएल एक standard markup language होता है इसे वेब ब्राउजर में डिसप्ले करने के लिए डिजाइन किया गया है।
एचटीएमएल को सीखना और इसका यूज करना काफी आसान होता है एचटीएमएल कोड को CSS से स्टाइल बनाया जाता है साथ इसके साथ जावास्क्रिप्ट का भी उपयोग किया जाता है।
![]() |
HTML क्या होता है |
आज के इस आर्टिकल में हम एचटीएमएल के बारे में विस्तार से समझेंगे की एचटीएमएल क्या होता है क्यों इसका उपयोग किया जाता है अतः एचटीएमएल को सरल शब्दों में इस प्रकार से भी समझा जा सकता है।
HTML क्या होता है
"एचटीएमएल एक कोडिंग लैंग्वेज है जिसका यूज वेबसाइट डिजाइन करने के लिए किया जाता है" इसका उपयोग वेबपेजेस बनाने के लिए किया जाता है यह एक मार्कअप भाषा है यह कोई प्रोग्रामिन भाषा नही है इसमें किसी तरह का कोई भी लॉजिक लगाना नही पड़ता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.