कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में विस्थापन किसे कहते हैं को अपने सरल भाषा में समझने का प्रयास करें
Visthapan kise kahate Hain: आज हम कक्षा नवी (class 9th) और ग्यारहवीं (class 11th) में आने वाले एक टॉपिक Visthapan Kya hota Hai को हिंदी में (Hindi mein) में इसे इसके उदाहरण सहित (udaharan sahit) समझने वाले हैं।
विस्थापन किसे कहते हैं
विस्थापन, किसी वस्तु द्वारा एक निश्चित दिशा में तय की गई न्यूनतम दूरी को बताता है जिसमें परिणाम और दिशा दोनों होता है यह एक सदिश राशि होती है विस्थापन का एस आई मात्रक मीटर है।
विस्थापन एक सदिश राशि कैसे है इसे हम इस तरह से समझ सकते है विस्थापन के अंतर्गत आने वाले परिणाम शब्द का अर्थ है एक संख्यात्मक मान से होता है जैसे कि हम बोलते हैं कि एक व्यक्ति द्वारा 5 मीटर दूरी तय की गई तो यहां पर परिणाम के रूप में "5" एक संख्यात्मक मान को दर्शा रहा है इसी तरह से हम कहते हैं कि एक व्यक्ति द्वारा 5 मीटर की दूरी पूर्व दिशा में तय की गई तो यहां पर "पूर्व" एक दिशा को बता रहा है इस तरह से विस्थापन में परिणाम और दिशा दोनों होता है इसलिए यह एक सदिश राशि होती है।
उदाहरण
विस्थापन किसी वस्तु द्वारा तय की गई न्यूनतम दूरी को दर्शाता है एक निश्चित दिशा में, माना कोई व्यक्ति है जो अपने घर से एक मंदिर तक जाने के लिए 2 किलोमीटर की दूरी तय करता है तो इसके द्वारा तय की दूरी में विस्थापन 2 किलोमीटर होगा, लेकिन यदि वह मंदिर से वापस घर तक आता है तब इस स्थिति में अगर देखे तो इसका विस्थापन शून्य हो जाता है क्योंकि वह जिस जगह से चलना शुरू किया था वह उसी जगह पर वापस आ गया इसलिए इसका विस्थापन शून्य होगा।
विस्थापन किसी वस्तु की प्रारंभिक स्थिति और अंतिम स्थिति के बीच की दूरी को बताता है इस तरह से व्यक्ति जो अपने घर से चलना स्टार्ट किया था यह इसका प्रारंभिक बिंदु था और वापस अपने घर तक आया यह इसका लास्ट बिंदु था जहां पर वह रुक गया इस तरह से उसका प्रारंभिक बिंदु और अंतिम बिंदु एक ही है इस स्थिति में उसके द्वारा तय की गई दूरी में विस्थापन शून्य होगा।