जानिए आपके पैन कार्ड नंबर पर छपा हुआ पांचवा अक्षर आपकी क्या पहचान करता है
PAN card number mein pachva Akshar kya darshata hai: यदि आप भी अपने पैन कार्ड नंबर (pan card number) पर छापे पांचवा वर्ण (5th character) की पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
आज हम आपके पैन कार्ड नंबर पर जो पांचवा अक्षर होता है यानी कि आपका पैन कार्ड (pan card) पर छापे पांचवा वर्ण आपके बारे में क्या बताता है इसके बारे में जानने वाले हैं।
पैन कार्ड में जो नंबर होता है वह 10 अंको का अल्फान्यूमेरिक वर्ण का होता है इसमें कितने अल्फाबेट होते हैं और यह नंबर किस तरह से जनरेट किए जाते हैं किसके द्वारा जनरेट किए जाते हैं इन सब के बारे में आज हम विस्तार से बात करने वाले हैं।
![]() |
pan-card-number-5th-character |
अभी आप LD KA LINK ब्लॉग पर पैन कार्ड नंबर में पांचवा अक्षर क्या दर्शाता है आर्टिकल पढ़ रहे है, इसी तरह से यदि आप pan card से सम्बंधित (related) सभी तरह की जानकारी हिंदी में (complete information in Hindi) प्राप्त करते रहना चाहते है तो www.ldkalink.com से हमेशा जुड़े रहे।
पैन कार्ड में पांचवा अक्षर क्या दर्शाता है
पैन कार्ड नंबर का पांचवा अक्षर किसी व्यक्ति के "सरनेम का पहला अक्षर" को दर्शाता है माना की आपका नाम अनूप गुप्ता है तो गुप्ता का प्रथम अक्षर आपका पैन कार्ड का पांचवा अक्षर के रूप में बनकर आएगा जैसे कि Anup Gupta में आपका पैन कार्ड के पांचवा अक्षर में G लिखा हुआ आएगा।
इसलिए जब पैन कार्ड नंबर जब बन कर आता है तो इसका पांचवा अक्षर किसी व्यक्ति के "सरनेम का पहला अक्षर" को दर्शाता है।