जानिए आपके पैन कार्ड नंबर पर छपा हुआ चौथा अक्षर आपकी क्या पहचान करता है

PAN card number mein chautha Akshar kya darshata hai: यदि आप भी अपने पैन कार्ड नंबर (pan card number) पर छापे चौथा वर्ण (4th character) की पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

आज हम आपके पैन कार्ड नंबर पर जो चौथा अक्षर होता है यानी कि आपका पैन कार्ड (pan card) पर छापे चौथा वर्ण आपके बारे में क्या बताता है इसके बारे में जानने वाले हैं। 

पैन कार्ड में जो नंबर होता है वह 10 अंको का अल्फान्यूमेरिक वर्ण का होता है इसमें कितने अल्फाबेट होते हैं और यह नंबर किस तरह से जनरेट किए जाते हैं किसके द्वारा जनरेट किए जाते हैं इन सब के बारे में आज हम विस्तार से बात करने वाले हैं।


PAN card number mein chautha Akshar kya darshata hai
pan-card-number-4th-character

अभी आप LD KA LINK ब्लॉग पर पैन कार्ड नंबर में चौथा अक्षर क्या दर्शाता है आर्टिकल पढ़ रहे है, इसी तरह से यदि आप pan card से सम्बंधित (related) सभी तरह की जानकारी हिंदी में (complete information in Hindi) प्राप्त करते रहना चाहते है तो www.ldkalink.com से हमेशा जुड़े रहे।

पैन कार्ड में चौथा अक्षर क्या दर्शाता है 

पैन कार्ड के चौथा अक्षर पैन कार्ड होल्डर के प्रकार को बताता है जैसे कि P किसी व्यक्ति को दर्शाता है अगर किसी व्यक्ति के लिए पैन कार्ड बनाते हैं तो हम जब इंडिविजुअल को सेलेक्ट करते हैं तो इंडिविजुअल यह दर्शाता है कि यह किसी एक व्यक्ति के लिए बनाया गया है। 

इसलिए जब पैन कार्ड नंबर जब बन कर आता है तो इसका चौथ अक्षर P लिखा होता है इसी तरह से पैन कार्ड बनाते समय जब इसकी काटेगोरिएस को सिलेक्ट किया जाता है तो पैन कार्ड नंबर के चौथा अक्षर हमेशा कार्ड होल्डर के प्रकार हो दर्शाता है जैसे कि:-

  • P - किसी व्यक्ति के लिए 
  • H - हिंदू का विभाजित परिवार 
  • C - कंपनी के लिए
  • F - फर्म के लिए 
  • A - व्यक्तियों के समूह  
  • T - ट्रस्ट को

Related Post:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

Translate