दूरी (distance) किसे कहते हैं इसे अपने दैनिक जीवन से जुडी कई तरह के उदहारण (example ) से समझे
![]() |
दूरी (distance) किसे कहते हैं |
Duri kise kahate Hain: आज हम दूरी क्या है (what is distance in Hindi) और इसकी परिभाषा (definition) क्या होती है अगर हमें दूरी को इसके उदाहरण (example) से समझना हो तो इसे किस प्रकार से समझ सकते हैं आईए इसके बारे में विस्तार से जाने।
दैनिक जीवन में हम सब दूरी शब्द से परिचित होते हैं और इसका प्रयोग अपने बोलचाल की भाषा में भी करते हैं पर यदि दूरी को एक परिभाषा के रूप में लिखना हो तो किस तरह से इसे परिभाषित किया जा सकता है आज के इस आर्टिकल में जानेंगे इसके साथ ही हम दूरी को उसके कई तरह के उदाहरण (udaharan) से समझेंगे।
अब यदि आपसे कोई प्रश्न करता है कि Duri ki paribhasha bataiye/likhiye/den तो आप इसका जवाब बहुत ही आसानी से दे सकते हैं दूरी का अर्थ, पथ की लंबाई से है अर्थात कोई मार्ग कितना लंबा है इसे एक संख्यात्मक मान में बताना दूरी कहलाता है।
दूरी किसे कहते हैं
दूरी, वस्तु द्वारा तय की गई पथ की लंबाई को कहा जाता है यह एक अदिश राशि है जिसमे केवल परिणाम होता है इसमें दिशा बताने की आवश्यकता नहीं होती है इसका मान सदैव धनात्मक होता है और इसका एस आई मात्रक मीटर है दूरी का मान सदैव पथ की प्रकृति पर निर्भर करता है।
पथ की प्रकृति से आशय यह है वस्तु जिस जिस रस्ते से गुजरते जाएगी इसकी कुल लंबाई को ही दूरी कहा जाता है इस तरह दूरी किन्हीं दो बिंदु या वस्तुओं के बीच के जगह की लंबाई को दर्शाता है।
उदाहरण
दूरी क्या है इसे हम दैनिक जीवन से जुड़े कई तरह के उदहारण से समझते है:
1. आपके घर से आपके स्कूल तक जाने वाले मार्ग की लम्बाई
यदि आपके घर से आपके स्कूल तक के मार्ग की लंबाई 2 किलोमीटर है तो यहां पर आपके द्वारा तय की दूरी 2 किलोमीटर होगी, यह दूरी आपके द्वारा घर से स्कूल तक जाने में रास्ते (पथ) की लंबाई है चाहे रास्ता सीधा हो या फिर घुमावदार हो।
2. घर से स्कूल तक जाने में, फिर वापस स्कूल से घर तक आने में तय की गई पथ की कुल लम्बाई
यदि आपके घर से आपके स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर है तो आपके द्वारा जाने में तय की गई पथ की लंबाई यानी की दूरी 2 किलोमीटर होगी, लेकिन जब आप अपने स्कूल से वापस घर आते हैं तो फिर 2 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है इस तरह से आपके द्वारा घर से स्कूल तक जाने में और स्कूल से वापस आने में कुल तय की गई रास्ते की लंबाई अर्थात दूरी 4 किलोमीटर होगी।
3. एक बाल को ऊपर की ओर फेंकने पर, बाल द्वारा तय की गई लंबाई
यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी बाल को ऊपर की ओर 10 मी उछाला जाता है तो बाल द्वारा तय की गई लंबाई अर्थात दूरी 10 मीटर होगी, यदि यह बाल ऊपर से नीचे जिस जगह से फेंका गया था उस जगह पर वापस आ जाती है तो बाल द्वारा तय की गई कुल लंबाई 20 मी अर्थात दूरी 20 मीटर हो जाएगी।
4. वृताकार मार्ग में किसी बिंदु से चलना शुरू कर, उसी जगह पर वापस आ जाने में तय की गई लंबाई
यदि कोई कार वृताकार मार्ग पर किसी बिंदु से चलना स्टार्ट करता है और थोड़े समय पश्चात इसी बिंदु पर आकर रुक जाता है जिस बिंदु से वह चलना शुरू किया था तो कार द्वारा तय की गई पथ की लंबाई अर्थात दूरी 2πr होगा जो की एक वृत्त की परिधि को दर्शाता है।