ईपीएफओ UAN नंबर कैसे check करें - ldkalink

Uan number kaise check karen: यदि आपका भी ईपीएफओ में आपका अकाउंट बना हुआ है मगर आपको आपका UAN नंबर यानि कि ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं पता है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कैसे चेक कर सकते हैं या पता कर सकते हैं। 

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर हमारे पास होता तो है मगर ज्यादा दिन होने के कारण से हम यह नंबर भूल जाते हैं या हमारे द्वारा इस नंबर को जिस जगह पर स्टोर रखा गया होता है वह कुछ कारणों से डिलीट या फिर भूल जाते हैं जिसके कारण से हम अपना Uan number नहीं जान पाते हैं। 

आप अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को कई तरह से पता कर सकते हैं जैसे की ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम से, एसएमएस के माध्यम से, मिस्ड कॉल के माध्यम से इस तरह से आप कई तरीकों से आप अपना UAN NUMBER CHECK आसानी से कर सकते हैं। 


Uan-number-kaise-check-karen,
UAN नंबर कैसे check करें



तो चलिए अब हम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पता करने के तरीके को स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं। 

ईपीएफओ के ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए 


  • सबसे पहले आप ईपीएफओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • "Services" के "member uan/online service (ocs/otcp)" का चयन करें। 
  • अब आप "know your UAN" इस ऑप्शन का चयन करें। 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहां इंटर करें और कैप्चा भरकर आगे बढ़े। 
  • अब आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, और आधार नंबर डालकर, कैप्चा कोड फिल करके "show my uan" पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ओपन हो होगा। 

नोट: ध्यान रहे कि जब आप अपना नाम डेट ऑफ बर्थ डालते हैं तो इसमें किसी तरह का कोई भी स्पेलिंग या डेट ईपीएफओ की वेबसाइट से अलग नहीं होना चाहिए यदि इसमें से आप कोई भी लेटर गलत डालते हैं या कोई तारीख गलत है तो आपका यूएएन नंबर शो नहीं होगा। 

Related  Posts 

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

web page क्या है कैसे बनाये - ldkalink

Translate