मेथी के बीज को कैसे अंकुरित करें - ldkalink
Methi ke beej ko kaise ankurit karen, यदि आप भी अपने घरों में मेथी के पौधे लगाना चाहते हैं और इसके लिए जानना चाहते हैं कि मेथी के बीज को कैसे अंकुरित किया जाता है, तो इसे लास्ट तक जरूर पढ़े।
मेथी बीज अंकुरित करने का बहुत ही आसान सा तरीका आज हम जानने वाले हैं जिससे कि आप अपने घरों में ही बहुत अच्छी तरह से मेथी के पौधे लगा सकते हैं।
चलिए अब हम मेथी के बीज को कैसे अंकुरित किया जा सकता है या किया जाता है इसके बारे में जानते हैं:
मेथी के बीज को कैसे अंकुरित करें |
मेथी के बीज को कैसे अंकुरित करें
- सबसे पहले एक छोटा सा बर्तन ले और इसमें मेथी के दाने को 10 से 12 तक घंटे भिगोकर रख दे।
- अब एक सूती कपड़ा ले, जिसमें भीगे हुए मेथी के दाने को बांधकर एक दिन के लिए रख दे।
- अगले दिन जब आप इस बंधे हुए मेथी के कपड़े को देखेंगे तो आप पाते हैं कि इनमें अंकुर लग चुके होते हैं जो कपड़े से बाहर आ रहे होते हैं।
- यदि आप इसे थोड़ा और अंकुरित करना चाहते हैं तो एक दिन और इसे कपड़े में बांधकर ही रखें।
- इस कपड़े को समय-समय पर पानी से गिला करते रहे ताकि कपड़ा सुख ना पाए और बीजों में नमी बन रहे
- इस तरह से दो दिनों में ही मेथी के दानों में अंकुर लग जाते हैं।
- अब आप इन मेथी के बीजों को अपने घर में ही किसी जगह पर बड़ी आसानी से लगा लगा सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.