मेथी के बीज को कैसे अंकुरित करें - ldkalink


Methi ke beej ko kaise ankurit karen, यदि आप भी अपने घरों में मेथी के पौधे लगाना चाहते हैं और इसके लिए जानना चाहते हैं कि मेथी के बीज को कैसे अंकुरित किया जाता है, तो इसे लास्ट तक जरूर पढ़े। 

मेथी बीज अंकुरित करने का बहुत ही आसान सा तरीका आज हम जानने वाले हैं जिससे कि आप अपने घरों में ही बहुत अच्छी तरह से मेथी के पौधे लगा सकते हैं। 

चलिए अब हम मेथी के बीज को कैसे अंकुरित किया जा सकता है या किया जाता है इसके बारे में जानते हैं: 

Methi ke beej ko kaise ankurit karen
मेथी के बीज को कैसे अंकुरित करें


मेथी के बीज को कैसे अंकुरित करें 


  • सबसे पहले एक छोटा सा बर्तन ले और इसमें मेथी के दाने को 10 से 12 तक घंटे भिगोकर रख दे। 
  • अब एक सूती कपड़ा ले, जिसमें भीगे हुए मेथी के दाने को बांधकर एक दिन के लिए रख दे। 
  • अगले दिन जब आप इस बंधे हुए मेथी के कपड़े को देखेंगे तो आप पाते हैं कि इनमें अंकुर लग चुके होते हैं जो कपड़े से बाहर आ रहे होते हैं। 
  • यदि आप इसे थोड़ा और अंकुरित करना चाहते हैं तो एक दिन और इसे कपड़े में बांधकर ही रखें। 
  • इस कपड़े को समय-समय पर पानी से गिला करते रहे ताकि कपड़ा सुख ना पाए और बीजों में नमी बन रहे
  • इस तरह से दो दिनों में ही मेथी के दानों में अंकुर लग जाते हैं।
  • अब आप इन मेथी के बीजों को अपने घर में ही किसी जगह पर बड़ी आसानी से लगा लगा सकते हैं।

Popular Posts

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

पैन कार्ड पर पिता के ही नाम क्यों लिखे जाते हैं

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

web page क्या है कैसे बनाये - ldkalink

Translate