कचरे का पृथक्करण स्रोत पर ही करना चाहिए क्यों? - ldkalink
Kachre ka prithakkaran strot per hi karna chahie kyon, कचरे में बहुत सारे पदार्थ ऐसे होते हैं जो बहुत लंबे समय तक होने के बाद भी वैसे के वैसे ही बने रहते हैं जो सड़ते, गलते नहीं है
तथा कुछ भाग थोड़े समय बाद में सड़ने लग जाते हैं इसलिए कचरे का पृथकरण स्रोत पर ही करना चाहिए, हम सभी जानते हैं कि कचरा कई तरह के पदार्थ का मिश्रण होता है।
![]() |
कचरे का पृथक्करण स्रोत पर ही |
कचरे का पृथक्करण स्रोत पर ही करना चाहिए क्यों?
कचरे में प्लास्टिक की चीज, झिल्ली जैसे कई ऐसे पदार्थ होते हैं जो लंबे समय के बाद भी जमीन में अगर दब जाए तो वहां वैसे के वैसे ही रहते है और वह लंबे समय तक बने रहते हैं जो कि पर्यावरण तथा हमारे लिए हानिकारक होता है।
यदि हम सड़ने गलने वाली वस्तुएं और जो सड़ती, गलती नहीं है ऐसी वस्तुओं को कचरे में फेकने से पहले ही इसका पृथक्करण स्रोत पर कर ले तो, यह हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है इससे कई तरह के होने वाले परेशानियां, बीमारियों, वातावरण प्रदूषित होने से बच सकते हैं।