धारिता (capacitance) - ldkalink

Dharita, भौतिकी में धारिता से आप क्या समझते हैं तो आज हम धारिता के बारे में जानने वाले है की धारिता किसे कहते हैं अर्थात धारिता आखिर होता क्या है। 

इसके साथ ही साथ हम धारिता का एसआई मात्रक क्या होता है धारिता की परिभाषा (definition) तथा इसे किससे दर्शाया जाता है इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। 

dharita-kise-kahate-hain
धारिता किसे कहते हैं

धारिता (capacitance in Hindi) किसे कहते हैं


धारिता, संधारित्र के प्लाटों के बीच विद्युत आवेश को संग्रहित करने की क्षमता को कहा जाता है अर्थात किसी भी चालक की विद्युत धारिता उस चालक को दिए जाने वाले आवेश और चालक के विभव में होने वाले वृद्धि के अनुपात को कहा जाता है धारिता का सूत्र C = q/V है यह एक अदिश राशि है धारिता का मान सदैव धनात्मक होता है। 

धारिता को इस प्रकार से भी परिभाषित किया जा सकता है किसी चालक के विद्युत आवेश भंडारण की जो क्षमता होती है वही उस चालक की धारिता कहलाती है अर्थात किसी चालक परिपथ कितनी मात्रा में विद्युत आवेश अपने अंदर स्टोर कर सकती है वह उसकी धारिता कहलाती है धारिता को C से प्रदर्शित करते हैं।

यदि हम धारिता को अपने सरल शब्दों में समझना चाहे तो इसे इस प्रकार से समझ सकते हैं की धारिता का अर्थ धारण करने की क्षमता, योग्यता, सामर्थ्य होती है।

धारिता को हम उदाहरण से इस प्रकार से समझते हैं यदि आपके पास एक छोटा सा बर्तन (ग्लास) है जिसमें एक लीटर पानी आ सकता है तो इस बर्तन की क्षमता 1 लीटर पानी स्टोर करने की है इससे ज्यादा और पानी इसमें स्टोर करके नहीं रखा जा सकता है तो इस बर्तन में जितना पानी स्टोर करने की क्षमता है वह उसकी धारिता कहलाती है। 

जिस प्रकार किसी पात्र या बर्तन में द्रव भरने पर उसका तल बढ़ते जाता है, ठीक उसी प्रकार से चालक को विद्युत आवेश देने पर उसकी धारिता भी बढ़ते जाती है इस प्रकार किसी चालक में विद्युत आवेश को ग्रहण करने की जितनी क्षमता होती है वही उस चालक की धारिता कहलाती है।

धारिता का एसआई मात्रक (dharita si matra) क्या है ?

धारिता का SI मात्रक कुलाम/वोल्ट है और इसे फ़ैरड कहा जाता है और इसे F से दर्शाया जाता है। 

धारिता का सूत्र क्या है ?


धारिता का सूत्र (formula) C = q/V है। 

धारिता से संबंधित महत्वपूर्ण बातें:- 

  • धारिता, का एसआई मात्रक फैरड है
  • धारिता, का विमीय सूत्र [M-1L-2T-4A2] है। 
  • धारिता, संधारित्र के विद्युत आवेश को संचित करने की क्षमता की एक माप है। 
  • चालक के माध्यम का परावैद्युतांक के बढ़ने से धारिता का मान भी बढ़ता है। ।
  • धारिता, प्लेटों के क्षेत्रफल के आनुपातिक तथा उनके बीच की दूरी के व्यूक्रमानुपाती होता है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

LSI keywords क्या है कैसे use करे - ldkalink

Translate