धनिया के बीजों को कैसे अंकुरित किया जाता है जानिए घरेलू उपाय - ldkalink
Dhaniya ke beej ankurit kaise karen: आज के इस आर्टिकल में घर पर ही धनिया के बीजों को कैसे अंकुरित करें इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
आज के समय में हर कोई यही चाहता है कि घर पर ही धनिया की खेती कर ली जाए, ऐसे में आपके मन में एक सवाल आता है की सबसे पहले धनिया के बीजों को कैसे अंकुरित किया जाए किस तरह से धनिया घर पर लगाया जा सकता है।
यदि आप धनिया को जल्दी से जल्दी उगाने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको यह जरूरी हो जाता है कि धनिया को गमले या फिर किसी चीज पर रोपने से पहले ही इनके बीच को अंकुरित कर लेना चाहिए।
अब आपके मन में एक सवाल यह आ रहा होगा कि धनिया के बीच अंकुरित होने में कितना समय लगता है या लग सकता है धनिया के बीज अंकुरित होने में 8 से 10 दिन तक समय भी लग सकता है या इससे पहले भी बीज में अंकुर दिखने लग सकते हैं।
![]() |
धनिया के बीजों को कैसे अंकुरित करें |
तो चलिए अब हम धनिया के बीजों को किस तरह से अंकुरित किया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।
धनिया के बीजों को कैसे अंकुरित करें
- धनिया के बीजों को अंकुरित करने के लिए सबसे पहले आप, धनिया के बीजों को एक उथले बर्तन में कम से कम 10 से 12 घंटे के लिए यानी कि रात भर पानी में भिगोकर रख दे।
- अब धनिया के बीजों को सूची के कपड़े या जूट के बोर में लपेटकर एक पोटली बनाकर रख ले इस दौरान इस कपड़े या बुरे पर पानी का छिड़काव समय-समय पर करते रहे जिससे कि इसमें नमी बने रहे ऐसा करने पर बीज जल्दी अंकुरित हो जाएगा।
- इन बीजों को धूप वाली जगह पर पर रख सकते है अब कुछ ही दिनों में इसमें छोटे-छोटे सफेद अंकुर दिखने लग जाते हैं बैग में थोड़ा और नमी बनाए रखने के लिए इसमें जरूरत पड़ने पर थोड़ा पानी और डालें।
- जब इन बीजों में अंकुर बन जाए तो बीज को सील ना करें और इन्हें गमले की मिट्टी में डालें या जिस भी जगह पर आप इसे लगाना चाहते है उस जगह पर धनिया के बीज जो रोप दे।