Google docs क्या है - ldkalink
Google docs kya hai: आज के इस आर्टिकल Google dogs tutorial में हम इसके introduction के बारे में विस्तार से जानने वाले है कि गूगल डॉक्स आखिर क्या होता है।
आज हम Google dogs के इस free tutorial में इसके introduction को बहुत अच्छे से समझने वाले है की किस तरह से किसी भी डिवाइस में जैसे की मोबाइल (mobile), कंप्यूटर (computer), लैपटॉप (laptop), टैब (tab) में इसका उपयोग (use) किया जाता है।
Google docs, गूगल के द्वारा बनाया गया एक फ्री ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अपने से एक है जो काफी ज्यादा प्रचलित और पावरफुल टूल है इंटरनेट की दुनिया में यह डॉक्यूमेंट सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर में से एक है।
![]() |
Google docs क्या है |
तो चलिए अब हम Google docs के introduction के बारे में विस्तार से जान लेते हैं कि गूगल डॉक्स किसे कहते है (Google dogs kise kahate Hain) यह किस तरह से काम करता है।
Google docs क्या है?
गूगल डॉक्स एक फ्री डॉक्यूमेंट मेकिंग प्लेटफार्म है इसका उपयोग हम कई तरह के फाइल बनाने में करते हैं जैसे की लेटर बनाना।
गूगल डॉग्स की सहायता से हम कई तरह के फाइल को बड़ी आसानी से ही बना सकते हैं यह बिल्कुल फ्री होता है किसी तरह का कोई भी चार्ज इसमें हमको नहीं पे करना होता है।
गूगल डॉक्स माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के समान ही काम करता है जिस तरह से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कई तरह के डॉक्यूमेंट तैयार किए जाते हैं ठीक है ऐसे ही गूगल डॉक्टर में भी सभी तरह के फाइल्स बढ़िया आसानी से तैयार किए जा जाते हैं।
गूगल डॉक्स का उपयोग करने के लिए हमें गूगल में अपना एक अकाउंट बनाना होता है और फिर इसमें लॉगिन करके हम Google docs उपयोग (use) कर सकते हैं।
गूगल डॉक्स के उपयोग के कई सारे फायदे हैं जो हमारे काम को काफी आसान बना देता है:
Cloud storage
गूगल डॉक्स एक क्लाउड स्टोरेज टूल है जिसका उपयोग हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ऑनलाइन अपने मोबाइल, लैपटॉप, टैब, कंप्यूटर पर वर्क कर सकते हैं।
जब हम कुछ भी फाइल क्रिएट करते हैं और इस पर वर्क कर रहे होते है तो इसका पूरा डाटा सर्वर पर ऑटोमेटिक सेव होते हुए स्टोर होते जाता है।
Templates
Google docs में पहले से बना बनाया टेंप्लेट भी हमें मिलता है यदि हम इसका उपयोग करना चाहे तो हम इसका भी उपयोग कर सकते हैं यह फिर हम अपना एक नया पेज लेकर इस पर कार्य कर सकते हैं।
Multiple language
गूगल डॉग्स में कई सारे लैंग्वेज का उपयोग कर सकते हैं हम जिस भी लैंग्वेज में काम करना चाहे उस लैंग्वेज में अपना काम कर सकते हैं।
जैसे कि यदि आपको हिंदी में कोई डॉक्यूमेंट बनाना है तो इसे बड़ी आसानी से बना सकते हैं यदि इसे किसी दूसरे भाषा में ट्रांसलेट भी करना चाहे तो भी यह काम भी आसानी से कर सकते हैं।
Voice typing
गूगल डॉक्स के सबसे इंपॉर्टेंट फीचर में से एक voice typing है जो हमारे काम को और भी आसान बना देता है जब आप बोलकर किसी भी पैराग्राफ को टाइप करते हैं तो यह हमारे समय की बचत करता है।
यदि आपके मोबाइल पर इंटरनेट होता है तो आप गूगल डॉग्स की सहायता से वॉइस टाइपिंग कर बड़े से बड़े पैराग्राफ को कुछ सेकंड में टाइप कर सकते हैं।
Share people with access
गूगल डॉग्स में एक सुविधा यह भी होती है कि हम जिस पर काम कर रहे होते हैं उसे दूसरे लोगों के पास शेयर कर सकते हैं जिससे वह भी इस फाइल में एक साथ काम कर सकते हैं जितना चाहे उतना लोगों के पास इसे भेज सकते हैं और अपने काम को जल्दी से जल्दी करवा सकते हैं।
Interesting, user-friendly, easy to learn
गूगल डॉक्स पर काम करना काफी मजेदार होता है क्योंकि यह हमारे हर काम को दूसरे सॉफ्टवेयर के अपेक्षा काफी आसान बना देता है।
गूगल डॉग्स एक यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर में से एक है जिसका उपयोग हम बड़ी आसानी से ही, बहुत अच्छे तरीके से कर लेते हैं किसी तरह की कोई परेशानी हमें इसमें वर्क करते समय नहीं आती है।
गूगल डॉक्स सीखना काफी आसान है क्योंकि यह बहुत ज्यादा फेमस सॉफ्टवेयर में से एक है यदि हमें किसी तरह की कोई भी दिक्कत है सर्च इंजन या फिर यूट्यूब में गूगल फॉक्स से रिलेटेड थ्योरी सर्च करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
या फिर आप जिस ब्लॉग पर www.ldkalink.com पर आर्टिकल पढ़ रहे है इसमें भी google docs tutorial वह भी पूरा आर्टिकल Hindi में है Google docs से रिलेटेड सभी तरह की जानकारी आपको इस वेबसाइट में मिल जाती है।