Motivational story in Hindi एक मेहनती किसान - ldkalink

Motivational story in Hindi एक मेहनती किसान: आज के इस मोटिवेशनल हिंदी कहानी (motivational Hindi kahani) में हम एक ऐसे मेहनती किसान के बारे में जाने वाले हैं जो अपने लाइफ में बहुत मेहनत करता है और एक दिन वह अपने काम में सफल हो ही जाता है। 

संघर्ष जो कि हमारे जीवन का हिस्सा होता है यदि हम इसे दूर भागते हैं तो हमें सफलता बिल्कुल भी नहीं मिलती, हम सभी जानते हैं कि हमेशा सफल (success) होने के लिए मुसीबतो का सामना करना ही पड़ता है यदि हम इससे बचेंगे तो हमें सफलता भी नहीं मिलेगी। 

तो आज के इस प्रेरणादायक स्टोरी (inspirational story) में है हम उस मेहनती किसान के बारे में जानेंगे कि वह किस तरह से संघर्षों का सामना करता हुआ अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।  

best short motivational stories for   success, inspirational, moral story in   Hindi for kids, children, students
Motivational story in Hindi एक मेहनती किसान

Motivational story in Hindi एक मेहनती की किसान

एक समय की बात है, जब एक गांव में एक मेहनती किसान रहता था यह अपने खेतो में दूसरे किसानो की अपेक्षा बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करता था अपने फसल को ज्यादा से ज्यादा करने के लिए खूब मेहनत करता था। 

किसान हमेशा से अपने खेतों के बारे में सोचता था कि वह किस तरह से ज्यादा से ज्यादा अपना फसल बना सके, रोज सुबह उठकर अपने खेतों में काम करने चला जाता था और दिनभर कुछ ना कुछ काम करते ही रहता था। 

लेकिन किसान जितना मेहनत करता था उतना उसको फल नहीं मिल पता था वह अपने काम से निराश हो जाया करता है जब लास्ट में अपने फसल को देखता था।  

किसान अपना मेहनत तो जारी रखता ही था लेकिन कुछ ना कुछ कारण से उनका फसल वैसा नहीं हो पता था जैसा वह चाहता था। 

किसान अपने खेतों में हर साल मेहनत बहुत करता रहा, लेकिन किसी न किसी कारण जैसे कि किसी किसी साल बहुत ज्यादा बारिश हो जाना, तो किसी साल बहुत ज्यादा धूप, या फिर बारिश न होने के कारण, या  फिर किसी साल आंधी तूफान आ जाने के कारण उसकी फसल वैसा हो ही नहीं पता था जैसा वह चाहता था। 

इस तरह की स्थिति को देखते हुए वह किसान बहुत परेशान होने लगा और एक पेड़ के नीचे बैठकर सोचने लगा कि मैं इतना मेहनत करता हूं अपने फसल को बढ़ने के लिए लेकिन सारी मेहनत इस प्राकृतिक के कारण खराब हो ही जाती है। 

एक दिन वह पेड़ के नीचे बैठकर ऊपर की ओर देखते रहता है और भगवान को कहता है हे भगवान आप मेरे साथ अन्याय क्यों कर रहे हो, मेरे इतनी मेहनत के बाद में भी आप मुझे उस मेहनत का फल ही नहीं दे पा रहे हो जो मुझे मिलना चाहिए। 

किसान की यह बात सुनकर अचानक से भगवान उनके सामने आए और बोले ठीक है मैं अपनी शक्ति तुम्हें देता हूं तुम अपने हिसाब से अपने खेत में अनाज ऊगा लेना। 

यह सुनकर वह किसान बहुत खुश हो गया कि भगवान ने उसे वरदान दे दिया अब अपने तरीके से अपने खेतों में फसल को लगाएगा और बिना मेहनत के ही अच्छी फसल पाएगा। 

इस बार वह किसान ज्यादा मेहनत ना करते हुए अपने शक्ति का प्रयोग करते हुए अपने फसल को बहुत अच्छे से उगा लेता है। 

लेकिन जब फसल काटने का समय आता है और वह देखता है कि गेहूं के पौध में तो अच्छे दाने ही नहीं लगे हैं जिसे भी वह छू कर देखता है सब खली ही लगता है। 

किसान इस तरह के फसल को देखकर फिर नाराज होता है कि भगवान अपने शक्ति दी मैंने उनका प्रयोग किया मैंने इसे आंधी आने से बचा लिया, कड़ी धूप से बचा लिया, सूखा पढ़ने से बचा लिया, ज्यादा पानी से बचाया अब दिखने में तो यह फसल बहुत अच्छा दिख रहा है पर इस गेंहू में तो बीज ही नहीं है दाने ही इसमें नहीं लग पाए।  

भगवान आपने ही तो कहा था कि आपकी फसल अच्छी होगी, पर यह क्या हुआ आपके वरदान देने के बाद में भी मेरी फसल नहीं हो पाई इस बार भी आपने मेरे साथ अन्याय ही किया। 

उसकी आवाज सुनकर भगवान फिर उसके सामने आये और बोले आप मेहनती बहुत हो आपका मेहनत देखकर ही मैंने आपको वरदान दे दिया कि आप मेरे वरदान से अच्छी फसल लगासको। 

पर आपने एक चीज का यह नोटिस नहीं किया कि कोई फसल जब तक वह संघर्ष का सामना नहीं करेगा कड़ी धूप से नहीं गुजरेगा, बरसात के पानी से नहीं लड़ेगा, आंधी तूफान से नहीं लड़ेगा, तो उसमें संघर्ष सहने की ताकत नहीं होगी। 

और यही चीज तुम्हारे फसल के साथ हुई है इस साल का तुम्हारा यह फसल ना तो ज्यादा धूप में रहा, ना ही ज्यादा पानी में रहा, और ना ही कोई आंधी तूफान तो सहन करके बड़ा हुआ। 

तुम्हारा यह फसल तैयार तो हो गया पर इसमें संघर्ष न होने के कारण इसमें वह बीज नहीं निकल पाया जो निकलना था। 

भगवान की यह बातें सुनकर किसान को अब बहुत अच्छे से समझ में आ गए कि किसी चीज को पाने के लिए संघर्ष करना बहुत जरूरी होता है। 

यही चीज हमारे जीवन में भी होता है हमारे लाइफ में भी कई तरह की परेशानी आते रहती है यदि हम इन परेशानियों से भागने लगे तो हम संघर्ष करके आगे नहीं बढ़ सकते। 

संघर्ष किसी व्यक्ति के लाइफ में बहुत ज्यादा होता है तो किसी के में बहुत कम और जिसके में ज्यादा होता है वह इन संघर्षों का सामना करते हुए उन सभी व्यक्तियों से बहुत आगे निकल जाता है भगवान भी उन्ही आदमी को संघर्ष करने का मौका ज्यादा देता है जिसमे लड़ने की शक्ति होती है। 

दूसरे व्यक्ति जिन्होंने संघर्ष नहीं किया होता है वह उसी जगह पर ही रह जाता हैं क्योंकि उन्हें अपना जीवन बहुत सुख शांति से मिला हुआ होता है इसलिए कभी भी आगे बढ़ते रहने के बारे में नहीं सोचता है और उनका जीवन हमेशा एक जैसे ही बना रहता है। 

लेकिन जिस व्यक्ति की लाइफ में संघर्ष होता है वह हमेशा उन परेशानियों को पार करते रहते हुए हमेशा आगे बढ़ना चाहता है इन्हीं चुनौतियों का पार करते हुए वह आदमी एक दिन अपने काम में सक्सेस होता ही है यही सफलता का रहस्य होता है।  

अगर आपके लाइफ में भी कोई परेशानी आये तो घबराना बिल्कुल भी नहीं यही वह समय होता है जो आपको मजबूत बनाता है जब आप इस परेशानियों को सामना करते हुए आगे निकल जाते है तो इससे आपका आत्म विश्वास और भी बढ़ जाता है।   

Moral (शिक्षा)

Motivational story in Hindi एक मेहनती किसान: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है संघर्ष करते रहना ही हमें एक दिन अपने काम में सफलता दिलाती है, लाइफ में समस्याओ का आना तय है पर वही व्यक्ति सफल होता है जो संघर्ष से डरता नहीं है और इसका सामना करता है।  

इस कहानी से हमें बहुत बड़ी सीख मिलती है यदि हम अपने लाइफ में आगे बढ़ने रहने का सोचते हैं तो यदि हमारे जीवन में कई तरह की कठिनाई का आना तय है और इन परेशानियों को पार करते-करते ही हम अपने लक्ष्य को एक दिन प्राप्त करते हैं हमें यह समझाना चाहिए की धैर्य का फल मीठा होता है हमें स्थिति परिस्थिति से कभी नहीं घबराना चाहिए।  

जो व्यक्तियों आगे बढ़ने का नहीं सोचता है उनके लाइफ में संघर्ष भी नहीं होता है वह अपना समय बढ़िया आसानी से काट तो लेते हैं पर उसमें संघर्ष में लड़ने की ताकत नहीं होती अगर कोई परेशानी उनके सामने आ जाए तो वह वही हार मान जाता है। 

लेकिन एक मेहनती व्यक्ति यदि उसके लाइफ में कोई परेशानी आती है निरन्तर मेहनत और उत्साह से वह हंस के उस परेशानी का सामना करते हुए आगे बढ़ता है। 

अब खुद को पहचानो हमें भी यही करते रहना चाहिए क्योंकि लाइफ जीना आसान नहीं होता है मेहनत करते रहो और आगे बढ़ते रहो अकेले लड़ने की ताकत हममें होना चाहिए इस मोटिवेशनल से हमें यही शिक्षा मिलती है। 

Related motivational stories: 

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

web page क्या है कैसे बनाये - ldkalink

Translate