Google trends क्या है - ldkalink
Google trends kya hai: "Google trends" एक फ्री ऑनलाइन टूल है जिसके द्वारा हमें ऑनलाइन सर्च ट्रेंड्स को समझने में मदद मिलती है की किस तरह के कीवर्ड यूजर द्वारा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहे हैं।
यह गूगल के द्वारा बनाया गया है एक पावरफुल टूल्स में से एक है जो की बिल्कुल फ्री होता है, इससे हमें यह पता चलता है कि लोगों के द्वारा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा किस तरह का कीवर्ड सर्च किया जा रहे हैं।
यदि हम गूगल ट्रेंड्स के साइट पर जाते हैं तो हमें यह पता चल जाता है कि लोग सबसे ज्यादा कौन सा टॉपिक गूगल पर सर्च कर रहे हैं किसी भी कीवर्ड या टॉपिक की पॉपुलैरिटी किस तरह से चेंज हो रही है इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।
![]() |
Google trends क्या है |
इसकी सहायता से कोई भी मार्केट रिसर्चर, या कंटेंट क्रिएटर करंट में चल क्या सर्च किया जा रहा है इस ट्रेंड्स को एनालाइज करके, इसे अच्छी तरह समझ के ऑडियंस के सर्च के अकॉर्डिंग ही कंटेंट तैयार कर सकता है।
किस तरह के डिमांड यूजर द्वारा इंटरनेट पर की जा रही है यदि हम उसके क्वेरी को एक बार समझजाते हैं तो हम यूजर के पास वह डाटा पहुँचा देते है जो यूजर को चाहिए होता हैं।
जब हम सर्च किया जा रहे हैं कीबोर्ड को समझ जाते हैं कि यह किस तरह से समय के साथ में उसकी वैल्यू बढ़ घट रही है तो यह किसी भी डिसीजन को लेने में यह हमारी बहुत हेल्प करती है कि हमें किस तरह का एक्शन अब लेना चाहिए।
जब एक बार आप ऑडियंस के इंटरेस्ट और परेफरेंस को अच्छी तरह से समझ जाते हैं कि वह क्या चाह रहा है तो ही हम यूजर के जरूरत के अकॉर्डिंग ही रिलेवेंट डाटा इंटरनेट यूजर को दे पाते है।