YouTube keeps stopping क्या है - ldkalink
How to YouTube keeps stopping: यूट्यूब पर अक्सर एक ऐसा एरर मैसेज देखने को मिलता है जो यूट्यूब को ओपन करते समय, या कोई वीडियो अपलोड करते समय मोबाइल के स्क्रीन पर दिखाई देता है और इसमें लिखा होता है YouTube keeps stopping.
यदि आप एक युट्यूबर है तो युटुब में कोई वीडियो अपलोड करते समय या फिर वीडियो शूट करते समय इस तरह का error मैसेज स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है जो आपके काम को आगे बढ़ने नहीं देता और यूट्यूब से बाहर हो जाता है।
![]() |
How to YouTube keeps stopping |
तो आज हम www.ldkalink.com पर इस आर्टिकल में जानेंगे की कैसे YouTube keeps stopping error को ठीक करते है।
How to fix YouTube keeps stopping
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के settings पर क्लिक करें।
- Apps पर क्लिक करें।
- Manage Apps पर क्लिक करें ।
- यहां आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा इसमें you tube लिखकर सर्च करें।
- यूट्यूब सेलेक्ट करने के बाद में अब आपको clear data का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- दोबारा clear all data पर क्लिक करें।
अब अपने यूट्यूब चैनल पर जाएं, जैसे ही आप अपने यूट्यूब को ओपन करते हैं यह आपसे कुछ परमिशन मांगता है क्योंकि जब भी कोई नया एप्स इंस्टॉल किया जाता है तो उसे रन करने के लिए कुछ परमिशन की जरूरत होती है जिसे हमें allow करना होता है ठीक वैसे ही यूट्यूब पर अलाव के ऑप्शन पर क्लिक करते जाए।
अब आप देखेंगे कि आपका यूट्यूब पर जो एरर दिखाई दे रहा था वह अब ठीक हो चुका है प्ले स्टोर में जाकर यूट्यूब को चेक करें, यदि यूट्यूब का कोई अपडेट दिखाई देता है तो इसे दोबारा से अपडेट करके रखें।
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की YouTube keeps stopping एरर को कैसे ठीक किया जाता है इसी तरह से नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे।