Capitalize Each Word in Google form - ldkalink
Regular expression to accept “Capitalize Each Word”: आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Google Form में प्रत्येक शब्द के पहला लेटर को यदि हम अंग्रेजी के बड़े (capitalize each word) अक्षर में लिखना हो और उसके बाद के पूरे अक्षर को छोटे अक्षरों में लिखना है तो यह हम किस तरह से google forms में लिख सकते हैं।
इसके लिए हमें गुगल फॉर्म में रेगुलर एक्सप्रेशन का उपयोग करना होता है जिसमे एक्यूरेट डाटा एंटर कराने के लिए वैलिडेशन का उपयोग करना होता है।
![]() |
Capitalize Each Word in Google form |
यदि हमारे द्वारा लगाए गए वैलिडेशन से अलग डाटा को इंटर कराते हैं यदि रेगुलर एक्सप्रेशन में लगाए गए वैलीडेशन से इंटर कराये गए डाटा मैच नहीं होता, तो यह डाटा सबमिट नहीं होता और इस तरह से हमें वेलिडेशन के अनुसार ही करेक्ट डाटा इंटर करना होता है।
Regular expression to accept “Capitalize Each Word” formatted “Ld Ka Link” in Google form.
मान लो की “Ld Ka Link” को यदि हमे गूगल फॉर्म में लिखना हो जिसमें से प्रत्येक शब्द का पहला latter अंग्रेजी से बड़े अक्षरों में (जैसे की La Ka Link) होना चाहिए तथा बाद के अक्षर छोटे अक्षरों में और इन शब्दों के बीच में एक स्पेस भी होना चाहिए।
उदाहरण (example)
रेगुलर एक्सप्रेशन (regular expression) का किस तरह से Google form में उपयोग करना होता हैं इसके बारे में जानते हैं।
Regular expression capitalize each word Syntax
[A-Z][a-z] +((\s[A-Z][a-z]+)+)?
इस लिखे गए कोड के बारे में विस्तार से जानते है की यह कोड क्यों और किस लिए लिखा गया है:
- [A-Z] - इस कोड हमें A से Z तक किसी भी शब्द के पहला लेटर को बड़े अक्षर में लिखने की अनुमति देता है जैसे की L.
- [A-Z][a-z] + यह पूरा कोड पहला लेटर बड़ा और फिर बाकि के लेटर छोटे अक्षरो में लिखने की अनुमति देता है जैसे की La.
- \s - यह शब्द के बाद एक स्पेस की अनुमति देता है।
- [A-Z][a-z] +((\s[A-Z][a-z]+)+)? हर शब्द के प्रत्येक लेटर को बड़ा और बाद के लेटर को छोटा और सभी शब्दों के बीच में स्पेस की अनुमति देता है जैसे की उदाहरण के लिए Ld Ka Link.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.