Capitalize Each Word in Google form - ldkalink

Regular expression to accept “Capitalize Each Word”: आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Google Form में प्रत्येक शब्द के पहला लेटर को यदि हम अंग्रेजी के बड़े (capitalize each word) अक्षर में लिखना हो और उसके बाद के पूरे अक्षर को छोटे अक्षरों में लिखना है तो यह हम किस तरह से google forms में लिख सकते हैं।

 इसके लिए हमें गुगल फॉर्म में रेगुलर एक्सप्रेशन का उपयोग करना होता है जिसमे एक्यूरेट डाटा एंटर कराने के लिए वैलिडेशन का उपयोग करना होता है।

Regular expression to accept “Capitalize Each Word” formatted “Ld Ka Link” in Google form.
Capitalize Each Word in Google form

यदि हमारे द्वारा लगाए गए वैलिडेशन से अलग डाटा को इंटर कराते हैं यदि रेगुलर एक्सप्रेशन में लगाए गए वैलीडेशन से इंटर कराये गए डाटा मैच नहीं होता, तो यह डाटा सबमिट नहीं होता और इस तरह से हमें वेलिडेशन के अनुसार ही करेक्ट डाटा इंटर करना होता है। 


Regular expression to accept “Capitalize Each Word” formatted “Ld Ka Link” in Google form. 


मान लो की “Ld Ka Link” को यदि हमे गूगल फॉर्म में लिखना हो जिसमें से प्रत्येक शब्द का पहला latter अंग्रेजी से बड़े अक्षरों में (जैसे की La Ka Link)  होना चाहिए तथा बाद के अक्षर छोटे अक्षरों में और इन शब्दों के बीच में एक स्पेस भी होना चाहिए। 

उदाहरण (example)

रेगुलर एक्सप्रेशन (regular expression) का किस तरह से Google form में उपयोग करना होता हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Regular expression capitalize each word Syntax 


[A-Z][a-z] +((\s[A-Z][a-z]+)+)?

इस लिखे गए कोड के बारे में विस्तार से जानते है की यह कोड क्यों और किस लिए लिखा गया है: 

  • [A-Z] - इस कोड हमें A से Z तक किसी भी शब्द के पहला लेटर को बड़े अक्षर में लिखने की अनुमति देता है जैसे की L. 
  • [A-Z][a-z] + यह पूरा कोड पहला लेटर बड़ा और फिर बाकि के लेटर छोटे अक्षरो में लिखने की अनुमति देता है जैसे की La. 
  • \s - यह शब्द के बाद एक स्पेस की अनुमति देता है। 
  • [A-Z][a-z] +((\s[A-Z][a-z]+)+)? हर शब्द के प्रत्येक लेटर को बड़ा और बाद के लेटर को छोटा और सभी शब्दों के बीच में स्पेस की अनुमति देता है जैसे की उदाहरण के लिए Ld Ka Link.

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

LSI keywords क्या है कैसे use करे - ldkalink

Translate