other ad services से ads कैसे show कराएं blogger में - ldkalink

आज के इस आर्टिकल में www.ldkalink.com पर हम जानने वाले हैं की show ads from other services क्या है blogger वेबसाइट में। 

जब हम चाहते हैं कि ब्लॉगर वेबसाइट में google adsebse के अलावा किसी other ad services के एड्स शो करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें क्या सेटिंग करनी होती है। 


show ads from other services
show ads from other services



show ads from other services



2. सबसे ऊपर टॉप लिफ्ट में, उस ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें जिसे एड्स को आप दिखाना चाहते है।
3. लेफ्ट पर मेनू से,  Layout पर क्लिक करें।
4. जिस भी जगह पर आप ऐड को दिखाना चाहते हैं उस जगह के Add gadget पर क्लिक करें 
5. जो Pop up window ओपन होगा इसमें, "HTML/Javascript," के साइड में Add पर क्लिक करे। 
6. Optional: यदि आप इसमें कोई टाइटल नेम देना जाता है तो Enter a title में वह नाम लिख सकते हैं जो आप रखना चाहते हैं या फिर इसमें यदि आप कुछ भी लिखना नहीं चाहते इसे खाली छोड़ना चाहते हैं तो भी यहां यह कर सकते हैं क्योंकि यह एक तरह का ऑप्शनल होता है।
7. अब जिस वेबसाइट के एड्स को अपने साइट पर  दिखाना चाहते हैं उसके कोड को कॉपी करके कंटेंट के बीच में कॉपी किए हुए कोड को पेस्ट करे। 
8. Save पर क्लिक करे। 

9. आपके द्वारा थीम के ले आउट में जो चेंज किया गया है इसके अरेंजमेंट को सेव करने के लिए सबसे नीचे राइट साइड में, save पर क्लिक करे।

Related Post: 


Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

web page क्या है कैसे बनाये - ldkalink

Translate