होस्टिंग के प्रकार/Types of hosting in Hindi
होस्टिंग के प्रकार/Types of hosting in Hindi
यदि ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर होस्टिंग के प्रकार को देखा जाए तो होस्टिंग दो प्रकार के होते हैं पहला लाइनेक्स होस्टिंग और दूसरा विंडो होस्टिंग इससे पहले वाले आर्टिकल में भी बताया गया था कि होस्टिंग एक कंप्यूटर की तरह होता है।
लाइनेक्स होस्टिंग क्या है
जिस तरह से कंप्यूटर को रन करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है ठीक उसी तरह से "लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में रन किया हुआ होस्टिंग लाइनेक्स होस्टिंग कहलाता है"
विंडो होस्टिंग क्या है
"विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में रन किया हुआ होस्टिंग विंडो होस्टिंग कहलाता है"।
लाइनस होस्टिंग और विंडो फास्टिंग में क्या अंतर है
इसमें मेजर डिफरेंस डिफरेंस पैसे का होता है लाइनस होस्टिंग एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे फ्री में यूज़ किया जा सकता है और डाउनलोड भी किया जा सकता है जैसे एंड्राइड पर विंडोज में लाइसेंस परचेज करना होता है कंपनी भी इस लाइसेंस को परचेस करती है और इस तरह से इसका कॉस्ट होस्टिंग में इंक्लूड कर दिया जाता है इसलिए होस्टिंग का कॉस्ट बढ़ जाता है।
अभी तक हमने ऑपरेटिंग सिस्टम के बेसिस पर जो होस्टिंग होती है उनके बारे में बात की है पर इसके अलावा भी और कई तरह के होस्टिंग होते हैं तो वेबसाइट के बेसिस पर जो होस्टिंग होते हैं उनके बारे में भी थोड़ा जान लेते हैं।
वेबसाइट के आधार पर होस्टिंग कई प्रकार के होते हैं जिनके नाम नीचे बताया गया है:
- शेयर्ड होस्टिंग
- रीसेलर होस्टिंग
- क्लाउड होस्टिंग
- वीपीएस होस्टिंग
- डेडीकेटेड होस्टिंग
इन सभी होस्टिंग के बारे में अब हम एक-एक करके विस्तार से अगले आर्टिकल में जानने वाले हैं।
Related Posts: