स्थिर वैद्युत (static electricity)
स्थिर वैद्युत (static electricity): स्थिर वैद्युत को समझने से पहले हम विद्युत के बारे में थोड़ा जान लेते हैं कि आखिर विद्युत क्या है या किसे कहते हैं।
विद्युत एक तरह की ऊर्जा है जो पदार्थ में हल्की वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है पदार्थ के इस गुण को ही विद्युत कहा जाता है पर जो विद्युत घर्षण से उत्पन्न होता है इसे घर्षण विद्युत कहा जाता है अतः Sthir vidyut को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है।
![]() |
स्थिर वैद्युत (static electricity) किसे कहते है |
स्थिर वैद्युत किसे कहते है/static electricity definition
स्थिर वैद्युत की परिभाषा (paribhasha): यह भौतिक की वह शाखा है जिसमें स्थिर अवेशो का अध्ययन किया जाता है इस तरह से उत्पन्न होने वाले विद्युत में विद्युत प्रवाहित नहीं होता है इसलिए इसे स्थिर विद्युत कहा जाता है इसे वैधुतिकी (electrostatics) भी कहा जाता है जैसे घर्षण से किसी वस्तु में हल्की वस्तुओ को आकर्षित करने का गुण उत्त्पन्न होना।
स्थिर वैधुत बल के उदाहरण/static electricity Example
1. कंघी को बालों पर रगड़ कर यदि इसे कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों के पास लाया जाता है तो यह कागज के टुकड़े को अपनी ओर आकर्षित करने लगता है।
2. कांच की छड़ को रेशम के कपड़े से रगड़ कर इसे कागज के टुकड़े के पास लाया जाता है तो इसे यह अपनी ओर आकर्षित करने लगता है।
3. सरसों के दाने को यदि प्लास्टिक प्लेट में रखकर इसे रगड़ा जाता है तो सरसों के दाने एक दूसरे से दूर जाने का प्रयास करते हैं पर यह सभी दाने प्लास्टिक के प्लेट पर ही चिपके रहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.