Social Bookmarking क्या है seo में - ldkalink

Social Bookmarking क्या है: आज हम off page seo के लिंक बिल्डिंग में social bookmarking आखिर होता क्या है क्या यह seo के लिए इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है क्या आज के समय में इसे इम्पोर्टेंस दिया जाता है इन सारे सवालो के जवाब आज के इस आर्टिकल में जानने वाले है।  

यह एक तरह से लिंक बिल्डिंग टेक्निक्स है पर लिंक क्रिएट करते समय हमें किन किन पॉइंट्स का ध्यान रखना चाहिए जिससे की हमारा website लिंक स्पैमिंग में काउंट न हो यही सब हम आज के इस आर्टिकल में जानने वाले है। 

यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है जिससे की सोशल बुकमार्किंग से रिलेटेड आपके सारे डाउट जो है दूर होने वाले है।  


social-bookmarking-kya-hai
social-bookmarking-kya-hai

social bookmarking में सबसे पहले इसका मीनिंग को समझते है की social bookmarking क्या होता है सोशल बुकमार्किंग का मतलब अपने वेबसाइट , वेबपेज के लिंक, डॉक्यूमेंट, या पेज को दूसरे साइट पर जाकर सेव करके रखना जिससे उस साइट पर आने वाले ट्रैफिक आपके साइट पर आ सके यह एक सोशल बुकमार्किंग कहलाता है।  

उदाहरण के लिए मान लेते है की हम किसी website पर आप विजिट करते है और इस साइट पर आपको कोई चीज बहुत अच्छी लग जाती है या यह साइट अच्छी लग जाती है तो इसके लिंक को आप सेव कर लेते है जिससे की बाद में इस पर विजिट किया जा सके।  

ठीक उसी तरह से ऐसे कई सारे सोशल बुकमार्किंग साइट्स है जो आपको यह परमिशन देता है की आप अपने web page, वेबसाइट या आर्टिकल के लिंक को ऐड कर सकते है यानि अपने लिंक्स को उसके वेबसाइट पर ऐड कर सकते है। 

जिससे यह लिंक ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा जिससे वो भी इस लिंक्स को सेव करके रख सकते है और दुबारा हमारे साइट्स पर विजिट भी कर सकते है यह एक तरह का सोशल बुकमार्किंग कहलाता है।  

पहले यह बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट टेक्निक्स माना जाता था पर आज के समय में इसका थोड़ा कम उपयोग किया जाता है पहले की अपेक्षा इसकी इम्पोर्टेंस  में थोड़ा कमी देखने को मिलता है।  

इसका सबसे बड़ा रीज़न यह है की लोग ज्यादा से ज्यादा लिंक क्रिएट करने लगे थे जिससे की over spamming back links बहुत ज्यादा बढ़ने लगा था।  

अब सवाल यह आता है की अब के समय में हमें इसका उपयोग करना चाहिए की नहीं आज इसका उपयोग होता है या नहीं, इससे पहले भी हमने off page seo के टेक्निक्स में जितने भी तरीके देखे है इन सब का उपयोग आज भी किया जाता है।  

सोशल बुकमार्किंग का उपयोग आज के समय में भी किया जाता है पर इसका उपयोग एक लिमिट तक ही करना चाहिए इसलिए जब भी हमें अपने वेबसाइट के लिए सोशल बुकमार्किंग करना हो तो ऐसे साइट पर करेंगे जिस साइट की डोमेन अथॉरिटी अच्छा हो, एक फेमस वेबसाइट हो जिससे की अपने साइट पर ट्रैफिक लाया जा सके।  

वैसे तो आपको इंटरनेट पर हजारो से भी ज्यादा सोशल बुकमार्किंग वाले साइट्स मिल जायेंगे पर हमें हर साइट्स पर लिंकबिलकुल भी क्रिएट नहीं करना है।  

अगर हम पहले समय की बात करे तो उस टाइम में इसका उपयोग बहुत ज्यादा होता था क्यों की इसमें कंटेंट बहुत ही कम होता और लिंक क्रिएट में थोड़ा समय नहीं लगता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लिंक क्रिएट किये जाते थे।  

पर अभी के समय में हमें सिर्फ हाई अथॉरिटी वाले साइट पर ही सोशल बुकमार्किंग करना है अब यह भी जान लेते है की कौन कौन से ऐसे साइट्स है जिन पर सोशल बुकमार्किंग किया जा सकता है।  


popular social bookmarking sites 

  • printrest: यह एक फेमस साइट है जिसे पर सोशल बुकमार्किंग किया जाता है इसमें इमेज ऐड कर अपने आर्टिकल का टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखकर अपने वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते है।  
  • redit: इसमें भी कंटेंट, आर्टिकल, शेयर कर लिंकिंग किया जा सकता है।  
  • scoopit: इसका भी उपयोग सोशल बुकमार्किंग के लिए किया जा सकता है यह भी एक पॉपुलर साइट में से एक है।  
इसके अलावा और भी सोशल बुकमार्किंग साइट है जिसमे आप लिंक अटैच कर सकते है अब सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह होती है की जब भी सोशल बुकमार्किंग करे तो अपने ऑडियंस को कुछ वैल्यू जरूर दे जिससे की वे आपके साइट पर विजिट करे और इसी चीज पर फोकस करते हुए ही seo करते रहना है।  

और यह भी ध्यान करे की एक लिमिट से ज्यादा लिंक क्रिएट न करे ऐसा बिलकुल भी न करे की एक दिन में एक हजार लिंक क्रिएट  करना है।  

अगर ऐसा हुआ तो आपका साइट भी ओवर स्पैमिंग में काउंट होने लगेगा जो हमें कभी भी ऐसा नहीं करना है क्यों की अब के समय में google algorithms इतने एडवांस हो चुके है की लिंक स्पैमिंग को बहुत जल्दी काउंट कर लेगा आपके  आपके साइट की रैंकिंग डाउन होने लगेगी।  

इसलिए search engine optimization में हम जिस भी टेक्निक्स का यूज़ करेंगे वह सब search engine के guideline  से अनुसार ही करेंगे।  

आशा करता हु यह आर्टिकल भी आपके लिए थोड़ा बहुत हेल्पफुल रहा होगा यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे दूसरे तक सोशल साइटस जैसे की Facebook, Instagram, twitter के माध्यम से जरूर पहुचाये।  

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

LSI keywords क्या है कैसे use करे - ldkalink

Translate