you tube shorts क्या है | पैसा कैसे कमाये - ldkalink
you tube shorts: यूट्यूब शॉर्ट्स जो की यूट्यूब द्वारा बनाया गया एक तरह का नया फ्यूचर ही है जो की अभी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा चलन में है।
यूट्यूब पर चैनल बनाकर इसमें विडिओ बनाकर इसे अपने चैनल में अपलोड कर सकते है और इन्ही वीडियो से घर बैठे ऑनलाइन लाखो रूपये कमाया जा सकता है।
यूट्यूब पर ऐसे कई यूटूबर है जो शॉर्ट्स विडिओ बनाकर इससे ऑनलाइन तरीके से पैसा कमा रहे है।
यदि आप यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है और यूट्यूब शॉर्ट्स से कैसे पैसा कमाया जाता है के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।
जिससे आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल से ही यूट्यूब पर शॉर्ट्स विडिओ बनाकर इससे पैसा कमा सकते है।
कुछ दिनों पहले टिक तक ऍप हुआ करता था जो की काफी प्रचिलत था जिसमे शॉर्ट्स विडिओ बनाया जाता था जो अब बैन हो चूका है।
ठीक इसी तरह से यूट्यूब पर अब यूट्यूब शार्ट आ चूका है जिसमे शार्ट विडिओ बनाकर अपलोड किया जाता है।
![]() |
you tube shorts क्या है you tube shorts से पैसा कैसे कमाये ? |
यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए आपका यूट्यूब पर अकाउंट होना जरुरी है क्यों की यूट्यूब शॉर्ट्स पर जो वीडियो अपलोड किया जाता है वह आपके यूट्यूब चैनल में ही अपलोड किया जाता है।
यदि आपका यूट्यूब पर अकाउंट नहीं बना है तो पहले आपको यूट्यूब पर एक अकाउंट क्रिएट जरुरी है तभी आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे।
तो इस आर्टिकल में आपको बताया गया है की you tube shorts kya hai. और इसके साथ ही यूट्यूब शार्ट को कैसे use किया जाता है इसके बारे में बताया गया है यूट्यूब शार्ट के क्या फायदे है स्टेप बय स्टेप यहाँ बताया गया है।
you tube shorts क्या है ?
youtube shorts kya hai: यूट्यूब पर यूट्यूब शॉर्ट्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा एक छोटा विडिओ बनाकर इसमें अपलोड किया जाता है यूट्यूब शॉर्ट्स के अंदर आप 15 सेकंड से 60 सेकंड तक विडिओ बनाकर अपलोड कर सकते है।
you tube shorts बनाना सीखे:
you tube shorts कैसे बनाये: अभी तक अपने जाना की you tube shorts क्या है पर अब जानेंगे की you tube shorts कैसे बनाते है you tube shorts पर विडिओ बनाकर इसे कैसे अपलोड किया जाता है।
- सबसे पहले यूट्यूब एप्प को अपने मोबाइल इन्टॉल कर ले, यदि आपके मोबाइल में पहले से ही यूट्यूब है तो एक बार इसे अपडेट कर ले।
- जैसे ही आप यूट्यूब को ओपन करते है तो इसके सबसे निचे में एक plus (+) आइकॉन दिखाई देगा, इस प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
- create a short ऑप्शन पर क्लिक करे।
- upload video: you tube shorts विडिओ बनाने के लिए आप अपने गैलरी से विडिओ उपलोड कर सकते है गैलरी से विडिओ अपलोड करने के लिए लेफ्ट साइड में गैलरी बटन का ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल से विडिओ अपलोड कर सकते है।
- video record: यदि आप विडिओ रिकॉर्ड करना चाहते है तो बीच में रेड बटन को क्लिक करके रखे जितने देर तक आप विडिओ बनाना चाहते है।
- add music: यदि आप अपने वीडियो में कोई song या म्यूजिक ऐड करना चाहते है तो सबसे ऊपर add music के ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ से आप अपने पसंद का कोई भी म्यूजिक या सांग सर्च करके अपने वीडियो में ऐड कर सकते है।
- timer: इस ऑप्शन से आप वीडियो में एक टाइम सेट कर सकते है इसके लिए राइट साइड में timer आइकॉन पर क्लिक करे।
- speed: यदि आप विडिओ की स्पीड को कम ज्यादा करना चाहते है इस ऑप्शन की सहायता से अपने वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते है।
यह भी पढ़े :- - canonical tags क्या है ?
- ब्लॉग क्या है ?
- next बटन पर क्लिक करे, यहाँ अब आप अपने वीडियो को ट्रिम कर सकते है और साथ ही अपने वीडियो के लिए एक टाइटल नाम दे और वीडियो से रिलेटेड अगर आप कुछ लिखना चाहते है तो यह आप description ऑप्शन पर क्लिक करके लिख सकते है इसे पब्लिश कर सकते है।
- flip: इस ऑप्शन द्वारा आप अपने कैमरा को front या back camera में चेंज कर सकते है।
- filters: वीडियो को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए फ़िल्टर ऑप्शन का use कर सकते है।
you tube shorts के futures:
- रिकार्डेड वीडियो में अपने फोन के लाइब्रेरी में रखे म्यूजिक को ऐड कर सकते है।
- वीडियो रिकॉर्ड करते समय timer और countdown का use किया जा सकता है।
- विडिओ को slow या fast कर सकते है।
- multi segment कैमरा फ्यूचर इसमें दिया गया है जिसमे multi video clip एक साथ जोड़ा जा सकता है।
you tube shorts कितने मिनट तक होना चाहिए:
you tube shorts के नाम से स्पष्ट है की शार्ट का मतलब होता छोटा, और इस तरह शॉर्ट्स वीडियो का मतलब है की एक छोटा वीडियो 1 मिनट तक या फिर 1 मिनट से भी छोटा हो सकता है इसमें जो वीडियो अपलोड किया जाता जाता है इस वीडियो का साइज भी 9/16 का होना चाहिए।
you tube shorts found क्या होता है ?
you tube shorts fund, जो की 10 करोड़ डॉलर का एक फण्ड होता है यह फण्ड उन यूट्यूब क्रिएटर के लिए होता है जो ओरिजिनल तथा क्रिएटिव वीडियो बनाते है।
इन्हे भी पढ़े:- micro niche ब्लॉग क्या है ?
इन क्रिएटर से संपर्क करके इन्हे हर महीने इन्ही फण्ड से पैसे पे किया जाता है यह तभी पे किया जाता है जब वे शार्ट बोनस से जुडी हुई सभी शर्ते पूरा किया जाता है।
you tube shorts विडिओ वायरल करने के तरीके:
अभी तक आपने जाना की शार्ट वीडियो क्या है और कैसे बनाया जाता है इसे यूट्यूब पर शार्ट वीडियो कैसे अपलोड किया जाता है इसके बारे में जाना, अब आप जानेंगे यूट्यूब शार्ट में वीडियो को वायरल कैसे किया जाता है।
- Trending topic: यूट्यूब पर जब भी वीडियो वीडियो बनाये ट्रेंडिंग टॉपिक का चयन करके ही वीडियो बनाये चाहे वीडियो लांग हो या फिर शार्ट वीडियो हो, अगर वीडियो को जल्दी वायरल करना चाहते है तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करे।
Trending topic का सीधा सीधा अर्थ होता है की आप niche में इस तरह का टॉपिक का चयन की जो ज्यादा पॉपुलर हो, आप गूगल ट्रेंड या फिर यूट्यूब ट्रेंड की सहायता से ट्रेंडिंग टॉपिक का चयन कर सकते है। - interesting video: जब कभी वीडियो बनाये वीडियो को अच्छी तरह से एडिटिंग जरूर करे, क्यों की अच्छी तरह से एडिट किया हुआ वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो को पसंद आता है और वे इस तरह से वीडियो से बोर नहीं होते, जिससे वे वीडियो को पूरा पसंद करते है।
- Audience Retention: यदि आप अपने वीडियो में एक्स्ट्रा elements ऐड करते है तो मान लेते है की आप कॉमेडी का वीडियो बनाते है और इसके लास्ट में punch line रखते है तो इससे आपके वीडियो में रिटेंशन बढ़ेगा जिससे की वीडियो के वायरल होने का चांस भी और बढ़ जाता है।
- hashtags: यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो का SEO थोड़ा अलग होता है इसलिए शॉर्ट्स वीडियो में hashtags का उपयोग जरूर करना चाहिए, जब आप वीडियो में हैशटैग्स का उपयोग करते है तो यह वीडियोस की रीच को और बढ़ा देता है।
जब भी कोई वीडियो अपलोड करे इसके टाइटल और डिस्क्रिप्शन दोनों में ही 3 से 4 हैशटैग्स का उपयोग जरूर करे। - consistency: यूट्यूब एक discipline प्लेटफार्म की तरह है यदि आप इसमें हमेशा अपडेट रहते है तो आपका वीडियो जल्दी वायरल के चांस बढ़ जाता है। जैसे की यदि आप रोजाना एक वीडियो डाल रहे है तो यह प्रकिया हमेशा जारी रखे।
- niche का चयन: एक ऐसा niche का चयन करे और उसी से रिलेटेड वीडियो आप अपलोड करते रहे, यदि आप किसी एक टॉपिक का चयन करके इसी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो डालते रहते है।
तो आपके जो ऑडियंस रहेंगे वो आपके पुरे वीडियो देखना पसंद करेंगे, लेकिन यदि आप अपने टॉपिक से हटकर अलग अलग टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो इससे हर ऑडियंस आपका हर वीडियो देखना पसंद नहीं करेगा। - Attractive title: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय इस वीडियो का टाइटल अट्रैक्टिव होना बहुत जरुरी है अगर वीडियो का टाइटल अट्रैक्टिव होगा तो यह वीडियो को जल्दी वायरल कर देगा और साथ भी वीडियो का thumbnail भी अट्रैक्टिव रखे, यूट्यूब शॉर्ट्स पर थंबनेल की कोई जरूर नहीं होती है।
- vertical format: यूट्यूब पर जो पॉपुलर क्रिएटर होते है वे जो भी वीडियो अपलोड करते है वे ज्यादातर 1:1 या 9:16 में अपना विडिओ क्रिएट करते है।
और इनके शॉर्ट्स विडिओ हो बहुत जल्दी वायरल हो जाता है इसलिए आप जब भी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाये अनुपात को ध्यान में रखकर अपना वीडियो बनाये। - short music: जब भी किसी तरह का शॉर्ट्स वीडियो बनाते है तो इन वीडियोस में शॉर्ट्स म्यूजिक का ही उपयोग करे, शॉर्ट्स वीडियो में म्यूजिक के उपयोग से audience retention भी बढ़ जाता है और जब audience retention बढ़ता है तो वीडियो के वायरल होने के चांसेस भी बढ़ जाता है।
- Tags: जब आप वीडियो में टैग्स का उपयोग करते है तो यूट्यूब पर आपके वीडियो की रैंकिंग और ज्यादा बढ़ जाती है जब भी वीडियो अपलोड करे अपने वीडियो में अच्छे टैग्स का उपयोग जरूर करे, इससे आपके वीडियो की व्यू बढ़ने लग जाता है।
you tube shorts से पैसे कमाए:
यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए: यूट्यूब जो की दुनिया के सबसे बड़े वीडियो अपलोड प्लेटफॉर्म है जहा पर सभी तरह से वीडियोस अपलोड किये जाते है यूट्यूब पर इन्ही शॉर्ट्स विडिओ से ही पैसा कमाया जा सकता है।
- यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज करके इससे पैसे कमाए जा सकते है।
- sponsorship से पैसा कमाया जा सकता है।
- affiliate मार्केटिंग द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है।
- चेनल प्रमोट करके पैसा कमाया जा सकता है।
- चैनल मैम्बरशिप
- यूट्यूब प्रीमियम
- influencer द्वारा
- merch self द्वारा
- आप रेगुलर अपने चैनल पर वीडियो डालते रहे, कम से कम 180 दिनों तक पोस्ट डालते रहे।
- age कम से कम 13 साल तक तक हो।
- यदि आपका कंट्री यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए eligible है तो आप शॉर्ट्स से भी पैसा कमा सकते है।
यदि आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए eligible होते है तो महीने के 25 तारीख से पहले ही शॉर्ट्स फण्ड बाउंस के लिए क्लेम करना होता है यदि आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो you tube creator page पर क्लीक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स के पैसे कमाने के लिए वीडियो का वायरल होना जरुरी है क्यों की वायरल वीडियो का परफॉरमेंस अच्छा होगा और इससे शार्ट फण्ड भी मिल सकता है।
इस आर्टिकल में बताया गया:
इस आर्टिकल में बताया गया है की यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है, यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे अपलोड किया जाता है, यूट्यूब शॉर्ट्स से कैसे पैसा कमाया जाता है स्टेप बय स्टेप यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
यदि यह आर्टिकल आपके लिए थोड़ा भी हेल्पफुल रहा तो इसे दूसरे लोगो तक सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर करे।