सर्च इंजन में रैंक कर रहे ब्लॉगर पोस्ट को कैसे हाईड करे - ldkalink
'hide post from audiences search engines on blogger' यदि आप अपने किसी खास पोस्ट को पब्लिक या search engine से hide करना चाहते है इस पोस्ट या पेज को किसी को अपने ब्लॉग पर शो नहीं करना चाहते है तो इसे हम पब्लिश होने से बचा सकते है।
यदि हम इस पोस्ट को सिर्फ सेव करना चाहते है तो आर्टिकल लिखने के बाद इसे सेव कर लेते है और बहार निकने से पहले यह जरूर ध्यान रखे की publish button पर क्लिक न हुआ रहे | जैसे की आप निचे सकते है |
![]() |
hide blogger post from audiences |
solve 2. यदि पोस्ट publish हो चूका हो।
जब कोई पोस्ट पब्लिश हो गया हो जो सर्च इंजन में रैंक कर रहा है यदि हम इसे हाईड करना चाहते है तो यह भी हम बड़ी आसानी से कर सकते है |
पहले उस पोस्ट पर जाते है जिसे हाईड करना है, एडिटिंग मोड और फिर published on, और फिर publish date क्लिक करना है, और जिसे पुराने डेट से सेट करना है इस डेट को सेट कर लेते है।
जिससे की यह पोस्ट hide हो जायेगा जो आप search engine में search करने पर सर्च लिस्ट में नहीं दिखाई देगा |