Blogger में labels क्या है - ldkalink
Blogger में labels kya hain, आज हम ब्लॉगर के अंतर्गत मिलने वाले एक फीचर्स लेवल्स क्या है इसका उपयोग किस तरह से किया जाता है इसके बारे में विस्तार से जाने वाले हैं।
यदि आप एक नए ब्लॉगर है और आपको ब्लॉगर में होने वाले उन सारे ऑप्शंस के बारे में पता नहीं है तो www.ldkalink.com पर ब्लॉगर से रिलेटेड सभी तरह के आर्टिकल लिखे जाते हैं यदि आप इन आर्टिकलों को एक-एक करके पढ़ते जाते हैं तो ब्लॉगर से रिलेटेड हर प्रश्न का उत्तर आपको इस ब्लॉग पर मिल जाता है।
तो चलिए हम ब्लॉगर में लेवल्स क्या होता है इसका उपयोग किस तरह से किया जाता है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
![]() |
Blogger में labels क्या है |
Blogger में labels क्या है
आपने भी कभी नोटिस किया होगा कि जब हम किसी वेबसाइट पर विजिट होते हैं तो हम देखते हैं कि उस वेबसाइट के अंदर कई तरह की काटेगोरी होती है यानी कि अलग-अलग फील्ड के बारे में पूरी जानकारी दी गई होती है।
यदि हम किसी वेबसाइट पर है और यहां इस वेबसाइट पर एजुकेशन से रिलेटेड अलग-अलग सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखा गया होता है यानी की मैथ्स फिजिक्स केमिस्ट्री जीव विज्ञान कई तरह के सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखा गया होता है।
अब यदि हमें किसी एक सब्जेक्ट से रिलेटेड उनके सारे टॉपिक को एक-एक करके पढ़ना होता है तो हम उसके सारे टॉपिक को एक लेवल के अंदर ऐड करते जाते हैं जिससे कि पढ़ने वाले को वेबसाइट पर कंटेंट ढूंढने में आसानी होती है इस तरह से किसी भी ब्लॉग पर सब्जेक्ट रिलेटेड टॉपिक्स को एक लेबल का नाम दे दिया जाता है जिससे किसी भी विज़िटर को कोई भी आर्टिकल ढूंढने में आसानी नहीं होती हैं।
जो आर्टिकल अभी आप पढ़ रहे हैं यह आर्टिकल ब्लॉगर से रिलेटेड है इस आर्टिकल में आपको ब्लॉगर के अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स के बारे में बताया जा रहा है तो जो आर्टिकल आपके द्वारा पढ़ा जा रहा है इसे भी एक लेवल का नाम दिया गया है और इसका नाम ब्लॉगर रखा गया है।
अब ब्लॉगर से रिलेटेड जितने भी आर्टिकलइस वेबसाइट पर लिखा जाएगा वे सारे आर्टिकल एक ही लेवल यानी कि ब्लॉगर में ऐड कर दिया जाएगा जिससे कि जब कभी आप साइट पर विजिट होते हैं तो आप ब्लॉगर पर क्लिक करते ही आपको ब्लॉगर के सारे पोस्ट एक के नीचे एक दिखा दिया जाता है जिससे कि ब्लॉगर से रिलेटेड किसी तरह के कंटेंट आपको पढ़ने में बहुत ही आसानी होती है।