CG board class 12th physics question paper 2023 set c download - ldkalink

CG board class 12th physics question paper 2023 set c download, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (cgbse) द्वारा आयोजित होने वाले सीजी बोर्ड कक्षा 12वी (CG board class 12th) विज्ञान विषय के (science subject) भौतिक शास्त्र (bhautik Shastra) में पूछे गए प्रश्न (CG board physics 2023 old/previous years question paper) आप www.ldkalink.com पर देख व download कर सकते है। 

CG board class 12th physics 2023 question paper set C - C-232201-C


CG board physics 2023, प्रश्न पत्र सेट सी (C-232201-C) में पूछे गए प्रश्न आप यहां देख सकते हैं:


CG board class 12th physics set c question paper 2023 download
CG board class 12th physics question paper set c 2023 download


प्रश्न 1. किस रंग का प्रकाश प्रिज्म से सर्वाधिक विचलित होता है?

प्रश्न 2. दो बिंदु आवेशों q1 और q2 के बीच लगने वाले बल की प्रकृति लिखिए यदि q1 q2 <0.

प्रश्न 3. एक नैज अर्धचालक को n प्रकार के अर्धचालक में कैसे परिवर्तित किया जाता है? 

प्रश्न 4. धारितीय प्रतिघात क्या है इसका एस आई मात्रक लिखिए। 

प्रश्न 5. तपायनिक उत्सर्जन किसे कहते हैं?

प्रश्न 6. निम्न परिपथ में A और B के बीच तुल्य धारिता ज्ञात कीजिए: 


प्रश्न 7. एक कार्बन प्रतिरोध में क्रमशः पीला हरा और लाल बैंड अंकित है उसका उचित प्रतिरोध लिखिए।

प्रश्न 8. प्रकाश के विवर्तन से आप क्या समझते हैं विवर्तन प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक शर्त क्या है?

प्रश्न 9. संचार उपकरणों में प्रेषित्र और अभिग्रही में दो अंतर लिखिए।

प्रश्न 10. विभवमापी में विक्षेप एक ही ओर होने के दो संभावित कारण लिखिए। 

प्रश्न 11.  स्वप्रेरकत्व या स्वप्रेरण गुणांक से आप क्या समझते हैं इसका मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए बताइए कि यह किन-किन बातों पर निर्भर करता है?

प्रश्न 12. रेडियो तरंगों का उत्पादन किस प्रकार किया जाता है इसके दो प्रमुख उपयोग लिखिए। 

प्रश्न 13. अनुगमन वेग किसे कहते हैं अनुगमन वेग और विद्युत धारा में संबंध स्थापित कीजिए। 

प्रश्न 14. 15 सेंटीमीटर फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस एक 20 सेमी फोकस दूरी के अवतल लेंस के संपर्क में रखा गया है संयुक्त लेंस की फोकस दूरी व क्षमता ज्ञात कीजिए। 

प्रश्न 15. M चुंबकीय आघूर्ण व L लंबाई वाले चुंबकीय तार को L के आकार में उसके 1/3 लंबाई तक मोड़ा गया है तो इसका नया चुंबकीय आघूर्ण ज्ञात कीजिए। 

प्रश्न 16. क्रांतिक कोण किसे कहते हैं यह किन-किन कारकों पर निर्भर करता है। 

प्रश्न 17. सिद्ध कीजिए कि हाइड्रोजन परमाणु की लायमन, बामर तथा पाश्चन श्रेणी की रेखाओं के सबसे छोटे तरंग दैर्ध्य का अनुपात 1:4:9 होता है। 

प्रश्न 18. एक टीवी एंटीना की ऊंचाई h है इसके द्वारा कितने क्षेत्रफल तक सिग्नल का प्रसारण किया जा सकता है गणितीय गणना द्वारा सूत्र निकालिए 

प्रश्न 19. संधि ट्रांजिस्टर किसे कहते हैं p-n-p और n-p+n संधि ट्रांजिस्टर में दो अंतर लिखिए। 

प्रश्न 20. OR गेट का लॉजिक प्रतीक बुलियन व्यंजक तथा सत्य सारणी बनाइए। 

प्रश्न 21. प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है आइंस्टीन समीकरण के आधार पर प्रकाश विद्युत प्रभाव के कोई दो नियमों की व्याख्या कीजिए। 

प्रश्न 22. निम्न का अर्थ समझाइए
 (i) नाभिकीय बल 
(ii) क्षय नियतांक 
(iii) द्रव्यमान क्षति 

प्रश्न 23. उमेश कक्षा 12वीं विज्ञान का छात्र था वह अपने साथ सहपाठियों के साथ विज्ञान केंद्र भ्रमण पर गया वहां उसने धागे से लटकी हुई दोलन करते हुए चुंबक को देखा उसने पाया की दोलन करते समय चुंबक के नीचे धातु की प्लेट ले जाते ही वह दोलन करना बंद कर देता है इसका कारण वह समझ नहीं पाया सहपाठियों से चर्चा करने लगा कि दोलन करते हुए धातु प्लेट के नीचे चुंबक रखने पर दोलन रुकेगा या नहीं दूसरे दिवस सहपाठियों के साथ विज्ञान शिक्षक के पास गया और घटना के कारणों को ध्यानपूर्वक सुनकर प्रसन्न हुआ। 

(i) दोलन कर रहे हैं चुंबक के नीचे धातु प्लेट ले जाने पर दोलन रुक जाता है क्यों उचित कारण दीजिए ।
(ii) धातु प्लेट में उत्पन्न धारा के दो उपयोग एवं दो हानियां लिखिए। 
(iii) उमेश एवं शिक्षक प्रत्येक द्वारा प्रदर्शित दो मूल्य का उल्लेख कीजिए।

अथवा 

रजत अपने घर में लगे प्रत्यावर्ती धारा विद्युत आपूर्ति मेंस के किट-कैट के फ्यूज तार को बदलने के लिए नंगे पैर चल रहा था एकाएक वह चिल्लाते हुए फर्श पर गिर पड़ा । उसके पुत्र राकेश ने चिल्लाहट सुनी और जूता पहनकर उस स्थान की ओर दौड़ लगाई । उसने लकड़ी का एक डंडा लिया और इसकी सहायता से मुख्य आपूर्ति को बंद किया ।

इस अनुच्छेद के आधार पर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

(i) घरेलू प्रत्यावर्ती विभव का मान 220 वोल्ट होता है इसका अधिकतम मान क्या होगा ?
(ii) प्रत्यावर्ती परिपथ में वाटहीन धारा कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?
(iii) राकेश ने किन मूल्यों का प्रदर्शन किया ? (कोई दो)

प्रश्न 24. किसी पतले लेंस के लिए सिद्ध कीजिए कि: 
जहां संकेतों के सामान्य अर्थ है। 

अथवा 

खगोलीय दूरदर्शी का किरण आरेख खींचकर आवर्धन क्षमता के लिए व्यंजन उत्पन्न कीजिए: 
(i) जब अंतिम प्रतिबिंब स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बने। 
(ii) जब अंतिम प्रतिबिंब अनंत पर बने।
प्रश्न 25. गॉस प्रमेय की सहायता से R त्रिज्या वाले एक समान आवेशित गोलीय कवच के कारण इससे r दूरी पर स्थित किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक निम्न स्थितियों में ज्ञात कीजिए:
(i) r > R 
(ii) r = R
(iii) r < R

अथवा 

समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटो के बीच की दूरी d है उनके बीच t मोटाई की प्रवैद्युतांक पट्टिका रख दी जाती है तो संधारित्र की धारिता के व्यंजक प्राप्त कीजिए यदि t<d. यदि परवैद्युत के रूप में धातु प्रयोग धारिता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? 

प्रश्न 26. बायो सेवर्ट का नियम लिखिए तथा इस नियम की सहायता से वृत्तीय कुंडली में बहने वाली धारा के कारण उसके केंद्र पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजन उत्पन्न कीजिए। 

अथवा 

साइक्लोट्रॉन का वर्णन निम्न शिक्षकों के अंतर्गत कीजिए: 
(i) नामांकित रेखा चित्र
(ii) सिद्धांत एवं कार्य विधि
(iii) सीमाएं (कोई एक)

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

what is Auto ads क्या है ?

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate