डायोड में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कैसे करें - ldkalink

Diode mein positive aur negative terminal ki pahchan kaise karen, इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने डायोड के बारे में विस्तार से जाना था कि डायोड क्या है और डायोड का उपयोग क्यों किया जाता है पर अभी हम डायोड में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल को कैसे पहचान सकते हैं इसके बारे में बात करने वाले हैं। 

इसके साथ ही साथ हमने डायोड का प्रतीक चिन्ह क्या होता है यह किससे मिलकर बना रहता है इसका उपयोग कब और कहां किया जाता है इन सब के बारे में हमने विस्तार से जाना था। 

डायोड की पहचान कैसे करे या डायोड को कैसे पढ़ा जाता है डायोड जिसमें की दो सिरे होते हैं एक पॉजिटिव टर्मिनल और दूसरा नेगेटिव टर्मिनल, अब यदि इसे हमें पहचाना है कि डायोड में कौन सा सिरा पॉजिटिव है और कौन सा टर्मिनल नेगेटिव है तो नीचे बताये गए इन स्टेप्स की सहायता से डायोड के पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कर सकते हैं। 


Diode mein positive aur negative terminal ki pahchan kaise karen
डायोड में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कैसे करें


डायोड में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान करना 


इन बताए गए तरीके से डायोड के पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कर सकते हैं

1. डायोड के बनावट से पहचाने: 


जब भी किसी डायोड को जब बनाया जाता है तो इसके दो सिरे होते हैं एक पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव सिरा, जिसमें से एक सिरे पर खड़ी एक लंबी किसी कलर की पट्टी बनी होती है डायोड के जिस टर्मिनल पर किसी कलर की पट्टी बनी होती है वह टर्मिनल कैथोड होता है यानी कि यह टर्मिनल नकारात्मक सिरा होता है और जिस सिरे पर पट्टी नहीं बनी होती है वह सिरा एनोड होता है यानी कि यह पॉजिटिव टर्मिनल होता है। 

2. डायोड की टर्मिनल की पहचान, मल्टीमीटर से करना 


कभी-कभी ऐसा होता है कि डायोड में एक सिरे पर जो कलर की खड़ी पट्टी बनी होती है वह किसी कारणवश मिट जाती है तो ऐसी स्थिति में हमारे लिए डायोड के सिरों को पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है की डायोड का कौन सा सिरा पॉजिटिव टर्मिनल है और कौन सा नेगेटिव टर्मिनल होता है ऐसी स्थिति में हम मल्टीमीटर से डायोड के सिरों की पहचान कर सकते हैं। 

3. डायोड परीक्षण मोड पर मल्टीमीटर का उपयोग करना 


जब कभी हमें जेनर डायोड का परीक्षण करना हो तो, डायोड परीक्षा मोड में मल्टीमीटर का उपयोग किया जाता है इसके लिए डायोड को मल्टीमीटर के टर्मिनल में रिवर्स बायस में कनेक्ट करना होता है इसके बाद वोल्टेज ड्रॉप को मापना होता है।

डायोड: 


  • INVENTO 50Pcs 1N4007 Standard Recovery Diode, 1000V, 1 A, Single, 480 mV, 30 A Rectifier Diode Set Bay 
  • Electronic Spices (PACK OF20)6Amp RECTIFIER DIODE 6A4




  • Electronic Spices (PACK OF 10) 6Amp RECTIFIER DIODE 6A4


टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

LSI keywords क्या है कैसे use करे - ldkalink

Translate