संयोजकता (valency) - किसे कहते है - ldkalink
संयोजकता (valency): संयोजकता द्वारा हमें यह पता चलता है कि किसी भी तत्व के परमाणु को अक्रिय गैस विन्यास प्राप्त करने के लिए संयोजी कक्ष से या तो इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है या फिर ग्रहण करेगा।
इस तरह से तत्वों के परमाणु के संयोजी कक्ष से इलेक्ट्रॉन का ग्रहण कर या त्याग कर अष्टक पूरा कर लिया जाता है अतः संयोजकता की परिभाषा को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है।
![]() |
संयोजकता (valency) - किसे कहते है |
संयोजकता किसे कहते हैं/valency definition in Hindi
"तत्व के परमाणु द्वारा अक्रीय गैस विन्यास प्राप्त करने के लिए जितने इलेक्ट्रॉन का त्याग या ग्रहण करता है वह उसकी संयोजकता कहलाती है" संयोजकता एक तरह की संख्या है।
संयोजकता का उदाहरण/example
- सोडियम - सोडियम के संयोजी कक्ष में यानि इसकी बाहरी कक्षा में 1 इलेक्ट्रॉन होता है अतः यह अक्रिय गैस विन्यास प्राप्त करने के लिए एक इलेक्ट्रॉन का त्याग किया जाता है अतः सोडियम की सोजकता 1 होगी।
- कैल्शियम - कैल्सियम के संयोजी कक्ष में 2 इलेक्ट्रॉन होता है इसलिए इसकी संयोजकता 2 होगी।
- क्लोरीन - क्लोरीन के संयोजी कक्ष में 7 इलेक्ट्रॉन होता है अतः अष्टक पूरा करने के लिए एक 1 इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता होगी इसलिए इसकी संयोजता 1 होगी।