Blogger में author profile क्या है कैसे edit करे - ldkalink
Blogger author profile: ब्लॉगर वेबसाइट में ऑथर प्रोफाइल ऐड करने से पहले हम यह जानेंगे की blogger author profile आखिर होता क्या है और इसकी जरूरत क्यों पढ़ती है।
ब्लॉग्गिंग के छेत्र में ऐसे कई नए Blogger होते है जिन्हे नहीं पता होता है की ऑथर प्रोफाइल किसे कहते है और इसके क्या फायदे होते है तो इस आर्टिकल में आपको ऑथर प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बताया गया है।
![]() |
author profile kaise lagate hai blogger me |
Blogger author profile क्या है
author profile किसी भी ब्लॉग ओनर का एक प्रोफाइल होता है इस प्रोफाइल में ऑथर के बारे में बताया जाता है जैसे की ऑथर का नाम, यह कहा से है, यह ब्लॉग क्यों बनाया गया है।
इस Blog में किस तरह के आर्टिकल लिखे जाते है इस तरह की कई जानकारी author profile के सहायता से आप अपने विजिटर को बता सकते है उदहारण के लिए इसी ब्लॉग के ऑथर प्रोफाइल को देख सकते है।
![]() |
auther profile kaise lagate hai blogger me |
author profile कहा पर दिखाई देगा
auther profile किसी भी ब्लॉग के जितने भी पोस्ट होते है इन पोस्ट को जब आप रीड करते है तो पोस्ट के सबसे लास्ट में ऑथर प्रोफाइल दिखाई देता है।
उदाहरण के लिए इस ब्लॉग www.ldkalink.com को देख सकते है इस ब्लॉग के जितने भी पोस्ट है इन सब के लास्ट में ऑथर प्रोफाइल है।
Blogger में author profile कैसे add करे
step 01 ब्लॉगर में लॉगिंग करे।
step 02 लेफ्ट मेनू से settings पर क्लिक करे।
step 03 सबसे निचे user profile पर क्लिक करे।
यहाँ आपको कुछ सेटिंग्स के बारे में बताया गया है आप भी ऐसे ही सेटिंग्स करे।
- share my profile: इस ऑप्शन में टिक लगा कर रखे।
- display name: इसमें आप वह नाम डाले जो आप अपने ऑथर प्रोफाइल में रखना चाहते है।
- profile photo: जो फोटो आप अपने ऑथर प्रोफाइल में लगाना चाहते है वह फोटो अपलोड करे।
- additional information: इसके अंतर्गत introduction वाले सेक्शन में पैराग्राफ लिखे जैसे की आपका नाम, कहा से है आपका ब्लॉग क्यों बनाया गया है आदि सब, यही पैराग्राफ आपके ऑथर प्रोफाइल में शो होगा।
step 04 save profile: सारी सेटिंग्स होने के बाद सेव प्रोफाइल बटन पर क्लिक कर दे।
अब अपने ब्लॉग पर जाये और एक बार रिफ्रेश करे आपका ब्लॉग के हर पोस्ट के निचे आपका ऑथर प्रोफाइल शो होगा।
Note: इतना करने के बाद यदि आपके ब्लॉग के पोस्ट में ऑथर प्रोफाइल नहीं शो हो रहा है तो आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड में वापस आना है और पर लेफ्ट मेनू से layout पर क्लिक करना है।
लेआउट में mai post सेक्शन वाले गैजेट में एडिट बटन पर क्लिक करे और यहाँ से show author profile ऑप्शन को ऑन करे।
एक बार फिर अपने ब्लॉग पर जाये और रिफ्रेश करके देखे अब आपका ऑथर प्रोफाइल दिखाई देगा।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब अच्छे से जान गए होंगे की कैसे ब्लॉगर में ऑथर प्रोफाइल लगाया जाता है।
Blogger में author profile के क्या benefits-फायदे है
- author profile के होने से ऑडियंस जल्दी attract होते है।
- ऑडियंस को आपके बारे में पता चाहता है की किसके द्वारा आर्टिकल लिखा जा रहा है कहा का रहने वाला है और यह ब्लॉग किस उद्देस्य से बनाया गया है।
- ब्लॉग ओनर के प्रति विज़िटर का विस्वास और ज्यादा बढ़ जाता है जिससे की वे ज्यादा से ज्यादा इसी साइट पर आना पसंद करते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.