what is Auto ads क्या है ?
google adsense में Auto ads क्या है ?
Adsense Auto Ads किस तरह से काम करता है ?
ad format क्या होता है ?
Auto Ads को active कैसे किया जाता है ?
adsense ads and overview |
auto ads save button |
save पर क्लिक करने पर successful का मैसेज डिस्प्ले होगा जैसे की आप निचे देख सकते है।
auto ads success message |
code कॉपी करने के लिए पहले add पर क्लिक करे और फिर overview पर क्लिक करे और फिर get code पर क्लिक करे।
copy code snipped क्लिक करने के बाद code snipped copied to clipboard का मैसेज आएगा, अब code कॉपी हो चूका है और फिर done पर क्लिक करे।
Done पर क्लिक करने के बाद आपके जो code कॉपी किया है इसे अपने वेबसाइट के html coding वाले section में जाना है और <head> section के निचे paste करना है।
संबधित आर्टिकल :- यह भी पढ़े :-
- auto ads को कैसे हटा सकते है किस पेज या पोस्ट से ?
- auto account को activate कैसे करे ?
- 15 दिन में adsense approval कैसे ले ?
Blogger में Auto Ads code कैसे set करते है ?
How to set Auto Ads code in blogger: ब्लॉगर में code को set करने के लिए ये steps फॉलो करे।
- लेफ्ट साइड में, drop down पर क्लिक करना है।
- वेबसाइट के नाम को सेलेक्ट करे।
- theme पर क्लिक करे ।
- customize और edit html पर क्लिक करना है।
- आपके html code में जो auto ads वाला code अपने जो कॉपी किया था उसे <head> and </head> tag के बिच में paste करे ।
- save theme पर क्लिक करे ।
यदि आपका adsense कोड कभी डिलीट हो गया, या theme में जो adsense कोड पेस्ट किया था वह हट गया है।
तो इस स्थिति में दुबारा adsense code कैसे प्राप्त करे, जानने के लिए यह जरूर पढ़े : adsense code पुनः कैसे प्राप्त करे ?
wordpress में Auto Ads code कैसे set करते है ?
- worpress backend में log in होना है।
- log in होने के बाद wordpress menu में plugin पर क्लिक करे ।
- plugin page के सबसे ऊपर पर add new पर क्लिक करे ।
- search field में Advanced Ads को search करना है।
- search result में से advanced ads को select करना है और फिर इसे install करके इसे activate करना है।
- plugin activate होने के बाद आप advanced में जाकर settings में adsense पर क्लिक करे ।
- adsense id field में publisher id inter करे, जब आप अपने adsense account में log in हो जाते है तो आप इसे URL में प्राप्त कर सकते है ।
- verification code and auto ads option को enable करे ।
एक बार auto ad create करने के बाद यदि आप किसी ad format को डिलीट करना चाहते है या जो on नहीं किये थे, उसे on करना चाहते है, तो आप my ads > auto ads में जाकर इसमें changes कर सकते है।
1. यदि आप ad को डिलीट करना चाहते है या किसी ad format को add करना चाहते है तो आप यहाँ से इसमें changes कर सकते है ।
2. यदि आप auto ads की report चेक करना चाहते है तो इस पर क्लीक करते आप इसका रिपोर्ट चेक कर सकते है।
दूसरी बार auto ads को कैसे create किया जाता है ?
कभी कभी आप जब blog का theme change करते है तो इसके साथ ही auto ads का कोड भी हट जाता है जिससे आपके वेबसाइट में ad डिस्प्ले होना बंद हो जाता है।
जिससे की दूसरी बार auto ads add करने की जरूरत पड़ती है इसके लिए निचे कुछ steps बताये गए है।
- सबसे पहले google adsense account में log in होना है ।
- होम पेज में आने के बाद my ads पर क्लिक करे, और auto ads पर क्लिक करे।
- right side में setup auto ads के option पर क्लिक करे, इस पर क्लिक करने पर auto ads code मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.